Home ख़ास खबरें ‘उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा…’ Pahalgam Terrorist Attack के बाद बिहार...

‘उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा…’ Pahalgam Terrorist Attack के बाद बिहार में गरजे PM Modi; कर दिया बड़ा ऐलान; पढ़े पूरी रिपोर्ट

PM Modi ने बिहार से आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी देते हुए ऐलान किया है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल लोगों का जल्द हिसाब होगा।

0
PM Modi
PM Modi- फाइल फोटो

PM Modi: बिहार में पंचायती राज दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने Pahalgam Terror Attack की कड़ी निंदा की और आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस हिंसा में शामिल सभी लोगों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। बताते चले कि बीते दिन शाम हो हुई सीसीएस बैठक में पाकिस्तान में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए है, जिसमे सिंधु जल समझौता, पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा नहीं दिया जाएगा समेत कई रोक लगा दी गई है। वहीं आज PM Modi ने अपने मंच से दुनिया की भी संदेश दिया है।

Pahalgam Terrorist Attack के बाद PM Modi ने आतंकियों को दिया अल्टीमेटम

बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM Modi ने Pahalgam Terrorist Attack में शामिल आतंकियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों में भारत की आत्मा पर हमला करने का दुसाहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहतू हूं, जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वाले को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।

आतंक के खिलाफ भारत का समर्थन करने वाले देशों को पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद

PM Modi ने अपने भाषण में आगे कहा कि “मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा। हम उन्हें धरती के कोने-कोने तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी।

आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस संकल्प में पूरा देश एक है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं का धन्यवाद करता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं।”

CM Nitish Kumar ने भी हमले की कड़ी निंदा की

जनसभा को संबोधित करते हुए CM Nitish Kumar ने कहा कि “हम पहलगाम हमले की निंदा करते हैं, पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है”।

मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। माना जा रहा कि जल्द भारत आतंकवादियों की कमर तोड़ सकता है, साथ ही आज पीएम मोदी ने ऐलान कर दिया है कि आतंकियों का चुन-चुन के हिसाब होगा।

Exit mobile version