Tuesday, December 10, 2024
Homeख़ास खबरेंPM Modi: मोदी 3.0 में इन मंत्रियों को नहीं मिली जगह, जेपी...

PM Modi: मोदी 3.0 में इन मंत्रियों को नहीं मिली जगह, जेपी नड्डा समेत कई नए चेहरों ने ली मंत्री पद की शपथ; जानें डिटल

Date:

Related stories

Mahaparinirvan Diwas 2024: PM Modi, Rahul Gandhi व CM Yogi समेत कई दिग्गजों ने Dr BR Ambedkar को किया नमन; पढ़ें रिपोर्ट

Mahaparinirvan Diwas 2024: राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, महाराष्ट्र और अन्य कई राज्यों में आज महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) को श्रद्धांजलि दी जाती है।

PM Modi Death Threat: महाराष्ट्र, झारखंड में छिड़े संग्राम के बीच पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने महिला को किया...

PM Modi Death Threat: महाराष्ट्र और झारखंड में सियासी उठा-पटक का दौर जारी है। इसी बीच देस के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी (PM Modi Death Threat) से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

PM Modi: पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बन रही है। गौरतलब है कि इस बार एनडीए को 293 सीटें मिली है। जानकारी के मुताबिक मोदी 3.0 मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने के लिए कुल 72 नेता शपथ लेंगे। हालांकि गौर करने कि बात यह है कि इस बार कई मंत्रियों का पत्ता कट गया है। वह मोदी 3.0 का हिस्सा नही है वहीं कई नए चेहरों को भी मंत्री पद दिया गया है।

मोदी 3.0 में इन नेताओं का कटा पत्ता

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में स्मृति ईरानी से लेकर राजीव चंद्रशेखर सरीखे नेताओं को अहम मंत्रालयों का जिम्मा दिया गया था। इसी तरह से अनुराग ठाकुर भी खेल मंत्रालय संभाल रहे थे. हालांकि, मोदी 3.0 में अब कुल मिलाकर 20 नेताओं की मोदी 3.0 में जगह नहीं मिली है। इनमें साध्वी निरंजन ज्योति मीनाक्षी लेखी जनरल वीके सिंह आरके सिंह अर्जुन मुंडा स्मृति ईरानी अनुराग ठाकुर राजीव चन्द्रशेखर निसिथ प्रमाणिक अजय मिश्रा टेनी सुभाष सरकार जॉन बारला जैसे नेता शामिल है।

मोदी 3.0 में इन नए चेहरों को मिली जगह

मनोहर लाल खट्टर के बाद शपथ लेने वाले जनता दल (सेक्युलर) के एचडी कुमारस्वामी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में भाजपा के किसी भी सहयोगी दल से शपथ लेने वाले पहले नेता थे। इसके तुरंत बाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) नेता ललन सिंह ने भी शपथ ली। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शपथ लिया है।

Latest stories