Home ख़ास खबरें LK Advani: लाहौर बस सेवा, कारगिल युद्ध और NSC की स्थापना! देश...

LK Advani: लाहौर बस सेवा, कारगिल युद्ध और NSC की स्थापना! देश के लिए इन 5 कार्यों में आडवाणी ने निभाई थी अहम भूमिका, जन्मदिन पर जानें सबकुछ

LK Advani के 98वें जन्मदिन पर हम आपको देश के लिए किए गए कुछ प्रमुख कार्यों का उल्लेख करेंगे जिसमें उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

LK Advani
Picture Credit: गूगल (लाल कृष्ण आडवाणी - सांकेतिक तस्वीर)

LK Advani: बीजेपी की नींव रखने वालों में से एक लाल कृष्ण आडवाणी आज 8 नवंबर को अपना 98वां जन्मदिन मना रहे हैं। राजनीतिक जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव देख चुके एलके आडवाणी आज बीजेपी मार्गदर्शक मंडल का हिस्सा हैं। वर्ष 2014 से सक्रिय राजनीति से दूर हो चुके वरिष्ठ नेता के जन्मदिन पर पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, सीएम योगी समेत तमाम दिग्गजों ने बधाई संदेश जारी किया है।

इस खास दिन पर लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा सत्ताधीश रहते हुए देश के लिए किए गए कुछ प्रमुख कार्यों की चर्चा हो रही है। इनमें लाहौर बस सेवा की शुरुआत, कारगिल युद्ध के समय लिए गए निर्णय और NSC की स्थापना समेत कुछ अन्य कार्यों का उल्लेख है। ऐसे में आइए हम आपको देश के पूर्व गृह मंत्री एलके आडवाणी के खास दिन पर सब कुछ विस्तार से बताते हैं।

देश के लिए इन 5 कार्यों में LK Advani ने निभाई थी अहम भूमिका

यूं तो कई ऐसे फैसले हैं जो लाल कृष्ण आडवाणी ने सत्ताधीश रहते हुए देशहित में लिए थे। उनमें से कुछ प्रमुख पर चर्चा की जाएगी। सबसे पहले नाम आता है लहौर बस सेवा की शुरुआत का जिसे पूर्व डिप्टी पीएम एलके आडवाणी की देख-रेख में शुरू किया था। इसके तहत दिल्ली से लाहौर के लिए बस चलाई गई ताकि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिल सके। आडवाणी ने पोखरण-2 परमाणु परीक्षण के दौरान भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए देश के नाम ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

इससे इतर एलके आडवाणी ने 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय को रफ्तार देने और पाकिस्तानियों को धूल चटाने में अहम भूमिका निभाई थी। नवंबर 1998 में एलके आडवाणी के नेतृत्व में ही राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना हुई जो पीएम को राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों पर सलाह देती है। लाल कृष्ण आडवाणी ने देश को आतंकवाद से मुक्त कराने के लिए आतंकवाद निरोधक कानून (पोटा) को पारित कराने में भी अपनी अहम भूमिका निभाई थी। देश के लिए किए गए इन कार्यों की बदौलत आडवाणी का नाम आज भी गर्व से लिया जाता है।

लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता

नवंबर माह की 8 तारीख बीजेपी मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लाल कृष्ण आडवाणी के लिए बेहद खास है। आज ही के दिन 1927 में उनका जन्म हुआ था। ऐसे में वर्ष 2025 में एलके आडवाणी अपना 98वां जन्मदिन मना रहे हैं। तमाम राजनीतिक उतार-चढ़ाव देख चुके पूर्व गृह मंत्री के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा है। पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, भूपेन्द्र यादव, सीएम योगी, सीएम देवेन्द्र फडणवीस, सुनील बंसल, हरीश द्विवेदी समेत तमाम दिग्गजों ने लाल कृष्ण आडवाणी के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की है। इस खास दिन पर बीजेपी के आम कार्यकर्ता भी अपने राजनीतिक गुरु स्वरुप एलके आडवाणी ने नाम शुभकामना संदेश जारी कर रहे हैं।

Exit mobile version