Tuesday, April 22, 2025
Homeख़ास खबरेंWaqf Amendment Bill 2025: 'इस देश को तोड़ देंगे…’ वक्फ विधेयक पर...

Waqf Amendment Bill 2025: ‘इस देश को तोड़ देंगे…’ वक्फ विधेयक पर डर फैलान वाले विपक्ष को गृह मंत्री Amit Shah का करारा जवाब; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Waqf Amendment Bill 2025: आपको बता दें कि वक्फ विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जा चुका है, जहां इसे लेकर चर्चा लगातार जारी है, आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने आज यानि 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल पेश किया। जिसके बाद Waqf Amendment Bill 2025 पर बहस शुरू हो गई है। सबसे अहम बात है कि इस बिल को बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू, टीडीपी, और एलजीपी (आरवी) का साथ मिल गया है। वहीं इसके बाद गृह मंत्री Amit Shah ने लोकसभा में इस बिल पर चर्चा की और विपक्ष को करारा जवाब दिया।

Waqf Amendment Bill 2025 के दौरान गृह मंत्री Amit Shah विपक्ष को दिया करारा जवाब

गौरतलब है कि Waqf Amendment Bill 2025 पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री Amit Shah ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया उन्होंने कहा कि “देश तोड़ दोगे आप लोग, मैं इस सदन के माध्यम से देश के मुसलमानों को बताना चाहता हूं कि आपके वक्फ में एक भी गैर-मुस्लिम नहीं आएगा। इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इस कानून के माध्यम से वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल वक्फ की संपत्ति बेचने वालों को पकड़कर बाहर निकालेंगे,

वक्फ के नाम पर 100 साल के लिए अपनी संपत्ति को पट्टे पर देने वालों को पकड़ेंगे। वक्फ की आय कम हो रही है, जिस आय से हमें अल्पसंख्यकों के लिए विकास करना है और उन्हें आगे बढ़ाना है, वह पैसा चोरी हो रहा है। वक्फ बोर्ड और काउंसिल इसे पकड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला किया”।

बिल को लेकर गलतफहमी फैलाई जा रही है

Amit Shah ने का विरोध करने वाले विपक्ष पर रोजदार हमला बोलते हुए कहा कि “एक और ग़लतफ़हमी फैलाई जा रही है कि यह विधेयक पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगा। जब आप इस सदन में बोलें तो ज़िम्मेदारी से बोलें। विधेयक में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विधेयक पारित होने पर सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद यह कानून लागू होगा।

इसलिए, इसका कोई पूर्वव्यापी प्रभाव नहीं है। लेकिन मुसलमानों को डराया जा रहा है”। माना जा रहा है कि सहयोगिया का साथ यानि टीडीपी, जेडीयू और एलजेपी का साथ मिलने के बाद Waqf Amendment Bill 2025 पास होने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Latest stories