Home स्पोर्ट्स Asian Games 2023: हरमनप्रीत कौर पर लगेगा दो मैचों के लिए बैन...

Asian Games 2023: हरमनप्रीत कौर पर लगेगा दो मैचों के लिए बैन , एशियाई गेम्स में भारत को झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

0
harmanpreet_kaur_vs_bangladesh-
harmanpreet_kaur_vs_bangladesh-

Asian Games 2023: भारत की आक्रामक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम की कप्तान हरप्रीत कौर पर आने वाले दिनों में दो मैच खेलने को लेकर खतरा है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय महिला टीम के लिए एशियाई गेम्स में आगे की राह मुश्किल होने वाली है।

हरमनप्रीत को मिल सकते हैं 4 डिमेरिट पॉइंट्स

भारत की अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर पर आने वाले दिनों में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी दो मैचों के लिए बैन लगा सकती है। हरमनप्रीत कौर ने हाल में ही खत्म हुए भारत -बांग्लादेश तीसरे वनडे सीरीज के दौरान आईसीसी नियमों का उलंघन किया था और मैदान पर अपने आक्रामक तेवर में आ गयी थी। इसके बाद बांग्लादेश की कप्तान ने उन्हें आने वाले समय में डिसिप्लिन में रहने की सलाह दे डाली थी।

क्या है पूरा मामला

बांग्लादेश और भारत के बीच खत्म हुए तीसरे वनडे के दौरान हरमनप्रीत कौर को जैसे ही बांग्लादेश की गेंदबाज नाहिदा अख्तर ने आउट किया वैसे ही हरमन ने तेवर में आकर अपना बल्ला हवा में हिलाते हुए अपने गुस्से का इजहार किया था और इस दौरान उन्होंने अंपायर तक से बहस कर ली थी। आपको बता दें की मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भी हरमनप्रीत कौर, बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को टीज करते नजर आयी थी। इस दौरान हरमनप्रीत ने सारे हदें पार कर अंपायर को भी ट्रॉफी शेयरिंग सेरेमनी की दौरान उपस्थित रहने की सलाह दे डाली थी।

रिकॉर्डों की क्वीन हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर रिकॉर्डों की क्वीन हैं। आपको बता दें कि हरमन के नाम क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड है। इसी साल साउथ अफ्रीका में खेले गए टी 20 महिला विश्व कप के दौरान हरमनप्रीत कौर 150 T-20 इंटरनेशनल खेलने वाली पहली क्रिकेटर बन गयी थी । उन्होंने यह उपलब्धि आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी 20 मैच में हासिल की थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version