BCCI: भारत की हार पर कीवी कप्तान ने गौतम गंभीर के जख्मों पर कुछ इस तरह छिड़का नमक, क्या व्हाइट बॉल फॉर्मेट में भी नाकाम हो रही है हेड कोच की रणनीति?

BCCI: टीम इंडिया चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई। इसके बाद कीवी कप्तान ने हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीतियों पर एक बार फिर तीखे सवाल खड़े किए। क्या बीसीसीआई कोई बड़ा कदम उठाने वाला है?

BCCI: टी20 वर्ल्डकप से पहले भारत के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का आखिरी मौका न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज ही है। ऐसे में सीरीज के पहले मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके बता दिया कि सफेद बॉल में अभी भी सूर्यकुमार की अगुवाई वाली इंडिया काफी मजबूत है। मगर इस तैयारी पर बुधवार को एक बड़ा झटका लगा, जी हां, न्यूजीलैंड ने सीरीज के चौथे मैच में भारत को 50 रनों से हरा दिया। इतना ही नहीं, कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के जख्मों पर नमक भी छिड़क दिया। ऐसे में क्या बीसीसीआई की योजना को झटका लगा है?

BCCI के निशाने पर हेड कोच गौतम गंभीर? कीवी कप्तान ने ऐसे दिखाईं कमजोरियां

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर इन दिनों कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है गौतम गंभीर को आगामी टी20 वर्ल्डकप के बाद एक बार बीसीसीआई की समीक्षा का सामना करना पड़ सकता है। मतलब खराब प्रदर्षन के बाद हेड कोच पर गाज गिर सकती है।

ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने चौथा टी20 मैच जीतने पर काफी खुशी जाहिर की और अपनी टीम की जमकर तारीफ की। कीवी कैप्टन ने कहा, ‘जीतने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है, हमने पॉवरप्ले में वैसा ही प्रदर्शन किया, जैसा पिछले कुछ मैचों में भारत ने हमारे खिलाफ किया था। अच्छा स्कोर बनाने के बाद भी हम जानते थे कि भारत के खिलाफ ये सुरक्षित स्कोर नहीं होते। खासकर पिछले मुकाबले के बाद, जब आप 150 बनाते हैं, तो प्लेयर्स अपने शेल में चले जाते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं चाहते थे।’

कीवी कप्तान ने कहा, ‘हम किसी और तरीके से नहीं जीत सकते थे। पॉवरप्ले में जिस तरह हमारे बल्लेबाजों ने भारत के गेंदबाजों पर प्रहार किया, वो कमाल था और इस तरह हम एक बड़े स्कोर तक पहुंचे। बीच में हमने विकेट गंवाए लेकिन डेरिल मिचेल और जैकब ने अंत में अच्छा फिनिश किया।’

बीसीसीआई टी20 वर्ल्डकप के बाद लेगा कठोर फैसला!

उधर, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टी20 वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को सिर्फ व्हाइट बॉल फॉर्मेट का ही कोच रखा जा सकता है। वहीं, वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड अलग हेड कोच को नियुक्त करने की योजना बना रहा है। न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में हराया, तो एक बार फिर हेड कोच गौतम गंभीर की सफेद बॉल फॉर्मेट में रणनीति पर भी सवाल खड़े होने लगे। हालांकि, बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने सभी तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए इसे निराधार बताया। देवजीत सैकिया ने कहा, ‘लोगों को अपनी राय रखने का हक है, लेकिन बीसीसीआई के पास इन मामलों पर फैसले लेने के लिए काबिल लोग हैं।’

मालूम हो कि आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 से पहले भारत को 31 जनवरी को केरल के तिरुवनन्तपुरम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी और 5वां टी20 मुकाबला खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया सीधे विश्वकप में खेलते हुए नजर आएगी। ऐसे में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव आखिरी मैच को जीतकर टीम को पॉजिटिव और अच्छे माइंडसेट के साथ विश्वकप में लेकर जाना चाहेंगे।

Exit mobile version