Cricket Viral Video:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी कि पूर्व ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसको अभी तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कई लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। आखिर क्या है इस वीडियो में चलिए आपको बताते हैं।
सालों बाद भारत आई पाकिस्तानी टीम
आज के समय सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है। जहां पर लोग एक दूसरे से मिले बिना ही कहीं पर भी बैठकर कोई भी वीडियो देख सकते हैं और उसे पर कमेंट भी कर सकते हैं। जल्द ही हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है। इस दौरान एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जोकि हर एक क्रिकेट लवर के दिल को छू जाएगा क्या है।
दरअसल 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मैच खेला जाना है। इस मैच का इंतजार हर भारतीय और पाकिस्तानी को है। इस मैच को खेलने के लिए कई सालों बाद पाकिस्तानी टीम भारत आई है।
इस मौके पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि देश के प्रसिद्ध RJ पाकिस्तानी टीम को कविता सुना रहे हैं। इस कविता को सुनकर पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स गदगद हो जाते हैं। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। तो क्या है इस वीडियो में एक बार आप भी देख लीजिए।
दिल को छू जाने वाली लिखी कविता
जैसा कि आपने वीडियो में देखा कि RJ प्रवीण एक बेहतरीन कविता पाकिस्तान के प्लेयर्स को सुना रहे हैं। RJ प्रवीण अपनी कविता के जरिए बताते हैं, कि कैसे पाकिस्तान और भारत के बीच मैच खेला जाता है। तो वहीं दोनों देश के लोग अपने काम धाम छोड़कर क्रिकेट मैच देखने लग जाते हैं।
RJ इस बात का जिक्र भी करते हैं, कि जब पाकिस्तान और भारत में मैच खेला जाता है। तो वह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं बल्कि त्यौहार बन जाता है। पाकिस्तानी खिलाड़ी जब इस कविता को सुन रहे थे तो काफी भावुक नजर आ रहे थे। बाबर आजम शाहीन शाह, अफ्रीदी समेत कई खिलाड़ी इस दौरान कविता को सुन रहे थे। कविता सुनाने के बाद सब बेहद खुश नजर आए और बाबर आजम ने कहा बहुत ही सुंदर है शाइन अफ्रीदी ने कहा वाकई में कविता सुनाने के बाद बचपन की याद आ गई।
बता दें कि सोशल मीडिया पर भी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। अब तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।