Home Viral खबर Viral Video: बिल्ली के थप्पड़ों ने निकाल दी काले नाग की...

Viral Video: बिल्ली के थप्पड़ों ने निकाल दी काले नाग की दबंगाई, देखें कैसे चांटे खाकर चीत हुआ जहरीला सांर?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बिल्ली और जहरीले कोबरा नाग का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बिल्ले ने सांप की चित कर दिया है। इस वीडियो को देख यूजर्स दंग हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: 𝕊̳ ℙ̳𝕒𝕥𝕖𝕝 इंस्टाग्राम

Viral Video: बिल्ली अपनी फूर्ती और स्पीड के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही कोबरा सांप अपने जहर के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है? अगर दोनों की लड़ाई हो जाए तो अंजाम क्या होगा? अगर नहीं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए। इसमें एक बिल्ली ने डसने आ रहे काले नाक के इतना सारे थप्पड़ मारे कि, बेचारी चित हो गयी। बिल्ली की स्पीड और पावर को देखकर लोगों को काफी हैरानी हो रही। यही वजह है वो इसे एआई से बना हुआ वीडियो बता रहे हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये रियल वीडियो है।

बिल्ली ने निकाली काले नाग की सारी हेकड़ी

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे 𝕊̳ ℙ̳𝕒𝕥𝕖𝕝 नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

देखें वीडियो

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “बिल्ले ने तीन झापड़ में हेकड़ी निकाल दी!” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक काला नाग अपना फन फैलाए हुए है। सामने एक बिल्ली काफी गुस्से में दिख रही है। बिल्ली अपने बचाव में कोबरा सांप पर थप्पड़ बरसा रही है। इस दौरान सांप थप्पड़ों से चित होकर जमीन में लोट जाता है। इस जिंदगी और मौत की जंग में बिल्ली ने सांप की सारी हेकड़ी और दबंगाई निकाल दी है।

Viral Video देख यूजर्स हुई बिल्ली मौसी के फैंन

सांप और बिल्ली की इस लड़ाई के वायरल वीडियो को एक्स पर 15 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 60 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “आ गई अक्ल ठिकाने ज्यादा हीरो बन रहा था”। दूसरा लिखताहै, “सांप लगता है भूल गया था कि बिल्ली को शेर की मौसी कहा जाता है”। तीसरा लिखता है, “ये चलता फिरता रीसेट बटन है।”

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version