Viral Video: पति-पत्नी और वो से जुड़े हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर चर्चाओं में बने रहते हैं। यही वजह है कि, इन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ी खबरों के कारण कुछ लोगों तो अब शादी करने से ही डर लगने लगा है। इस बीच एक फनी वीडियो इंटरनेट पर काफी छाया हुआ है इसमें रंगीला पति अपनी बीवी के सामने पड़ोसन से फ्लर्ट कर रहा है। इतना ही नहीं पड़ोसन भी दिमाग लगाकर आदमी को उसी की पत्नी से सामने अपने घर में आने का न्योता दे रही है। लेकिन तभी वहीं, उसकी मां आ जाती है और सारे अरमानों पर पानी फेर देती है।
बीवी के सामने पति ने की पड़ोसन से सेटिंग
ये फनी वायरल वीडियो deepak_bemisaal_khati_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी अपनी बीवी के साथ छप पर खड़ा है। तभी महिला के हाथ में बाल आ जाते हैं और वो पड़ोसन से लड़ने लगती है। इसके बाद आदमी भी लड़ाई के बहाने बातों ही बातों में उसे अकेले में मिलने के लिए बोल रहा है। वहीं, पड़ोसन भी अपने पति के बाहर जाने की बात कहकर घर में अकेले उसे बुला रही है। मासूम बीवी को पता ही नहीं चलता है कि, दोनों मिलकर उसे बेवकूफ बना रहे हैं। लेकिन तभी लड़की की मां आती है और उसे डांटे हुए अपने साथ ले जाती है। इस तरह वो दोनों के मचल रहे अरमानों पर पानी फेर देती है।
Viral Video देख आदमी की अक्ल के फैंन हुए लोग
आपको बता दें, ये वायरल वीडियो रियल नही बल्कि रील है। इसे इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 1 लाख 72 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘समझदार को इशारा काफी हैं भाभी जी तो मौज करा दी ।’ दूसरा लिखता है, ‘और ये बात लडाई की नहीं थी’ । वहीं, ‘कई सार लोग फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
