Monday, May 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2023: क्या सुलझ गया कोहली और गंभीर का विवाद ? RCB...

IPL 2023: क्या सुलझ गया कोहली और गंभीर का विवाद ? RCB की जीत पर लखनऊ के इस ट्वीट से फैंस ने लगाए कयास

Date:

Related stories

IPL 2023: आईपीएल के एक मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच शुरू हुआ विवाद क्या अब सुलझ गया है ? ये सवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब गूंज रहा है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने बीते दिनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जबरदस्त जीत के बाद एक ट्वीट किया, जिससे ऐसा लगता है कि अब दोनों टीमों के बीच सब ठीक हो चुका है।

प्वाइंटस टेबल में बड़ा फेरबदल

दरअसल, RCB ने 14 मई, रविवार को राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद प्वाइंटस टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। आरसीबी 12 प्वाइंटस के साथ पांचवें नबर पर आ गई। वहीं टीम का नेट रनरेट भी पॉजिटिव में हो गया। बैंगलोर की इस जीत के बाद लखनऊ ने ट्वीट किया, जिस पर एक फैन ने गौतम गंभीर से बड़ा ही ‘गंभीर’ सवाल पूछ लिया।

राजस्थान के खिलाफ आरसीबी की जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से ट्वीट कर ‘RCB’ लिखा गया। इसके अलावा ट्वीट में दो इमोजी भी जोड़े गए थे। इसी ट्वीट पर एक यूज़र ने रिप्लाई करते हुए लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर से सवाल किया, “क्या सब कुछ ठीक है गौतम गंभीर?”

ये भी पढ़ें: SRH vs LSG IPL 2023: कोहली के फैंस ने की गंभीर के साथ गंदी हरकत, नट-बोल्ट फेंकते हुए Video हुआ VIRAL

लखनऊ-RCB का एक और मैच देखना चहाते हैं फैंस

RCB की इस जीत के बाद फैंस दोनों का एक और मैच देखने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए। एक यूज़र ने इसी कड़ी में ट्वीट कर लिखा, “एक बार फिर हम गौतम गंभीर बनाम विराट कोहली देखना चहाते हैं।” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “तो आरसीबी बनाम लखनऊ एलीमिनेटर में।” इसके अलावा फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिए।

RCB के पास अभी भी है चांस

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में जीत दर्ज कर आरसीबी ने प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। टीम 12 में से 6 जीत, 12 प्वाइंट्स और +0.166 नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है। अब टीम के दो मैच बाकी है। इसमें बैंगलोर अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। दोनों ही मैचों में जीत दर्ज कर टीम के प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच जाएगी। हालांकि ये अन्य टीमों के मैच पर भी निर्भर करेगा।

ये भी पढ़ें: M S Dhoni को स्टेडियम में खेलते हुए देखना इन बेघर बच्चों का है सपना! क्या ये ख्वाब रह जाएगा अधूरा

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories