Home ख़ास खबरें Dream11 ने Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया को दिया बड़ा...

Dream11 ने Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया को दिया बड़ा झटका, जानें अब कौन बन सकता है प्रमुख टाइटल स्पॉन्सर? रिपोर्ट्स में खुलासा

Dream11: Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, ड्रीम11 ने एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रमुख टाइटल स्पॉन्सर बनने से इनकार कर दिया है।

Dream11
Photo Credit: Google, Dream11

Dream11: लगभग 15 दिनों बाद टीम इंडिया एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर एक्शन मोड में नजर आएगी। टीम इंडिया को यूएई में Asia Cup 2025 में भाग लेना है। मगर इससे पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। ‘NDTV’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रीम11 टीम इंडिया के प्रमुख टाइटल स्पॉन्सर से खुद को हटाने का निर्णय लिया है।

Dream11 ने दिया टीम इंडिया को बड़ा झटका

‘NDTV’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रीम11 ने यह फैसला हाल ही में संसद में ऑनलाइन गेमिंग के प्रचार और विनियमन विधेयक 2025 के पारित होने के बाद आया है। नए कानून के तहत रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और ड्रीम11 की तरफ से टाइटल स्पॉन्सरशिप पर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मगर माना जा रहा है कि ड्रीम11 आगामी Asia Cup 2025 में टीम इंडिया का प्रमुख टाइटल स्पॉन्सर नहीं रहना चाहता है। ऐसे में बीसीसीआई को टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 से पहले कोई नया टाइटल स्पॉन्सर खोजना होगा।

ड्रीम11 की जगह कौन बन सकता है टीम इंडिया का प्रमुख टाइटल स्पॉन्सर?

रिपोर्ट के अनुसार, अगर बीसीसीआई 9 सितंबर 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए नया टाइटल स्पॉन्सर नहीं खोज पाता है, तो हो सकता है टीम इंडिया बिना किसी प्रमुख टाइटल स्पॉन्सर के Asia Cup 2025 में खेलने उतरे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई एशिया कप 2025 से पहले जर्सी प्रायोजन अधिकारों के लिए नई बिडिंग का आमंत्रण कर सकता है।

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का प्रमुख टाइटल स्पॉन्सर बनने की रेस में कई बड़े नाम शामिल हैं। इसमें टाटा ग्रुप, रिलायंस और अडानी समूह का नाम जोर-शोर चल रहा है। इसके अलावा जेरोधा, एंजेल वन और ग्रो जैसी नामी कंपनियां भी टीम इंडिया की प्रमुख टाइटल स्पॉन्सर बन सकती हैं।

उधर, एशिया कप 2025 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा और फाइनल 28 सितंबर होगा। टीम इंडिया दुबई और अबू धाबी में अपने मैच खेलेगी।

Exit mobile version