Tuesday, March 25, 2025
Homeख़ास खबरेंICC Champions Trophy 2025: Pakistan में विदेशी लोगों को निशाना बना सकता...

ICC Champions Trophy 2025: Pakistan में विदेशी लोगों को निशाना बना सकता है Islamic State, खूफियां अलर्ट जानकर उड़ जाएंगे होश!

Date:

Related stories

ICC Champions Trophy 2025: अगर आप क्रिकेट फैन्स हैं, तो आप जानते होंगे कि इस वक्त Pakistan में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है। क्रिकेट के इस मिनी वर्ल्डकप में दुनियाभर की 8 टीमों ने हिस्सा लिया है। ऐसे में विश्व के कोने-कोने से क्रिकेट के फैन्स अपनी-अपनी क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने के लिए पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। मगर इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक डराने वाली जानकारी सामने आई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की खूफियां एजेंसी ने Islamic State को लेकर एक गंभीर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में चेताया गया है कि इस्लामिक स्टेट पाकिस्तान में आए विदेशी लोगों को निशाना बना सकता है।

ICC Champions Trophy 2025 में विदेशी नागरिकों की जान पर खतरा!

आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को छोड़कर 6 क्रिकेट टीमें आई हुई हैं। ऐसे में सभी क्रिकेट टीमों को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। मगर क्रिकेट लवर्स को पाकिस्तान की खूफियां एजेंसी का अलर्ट खौफ में डाल सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Pakistan में Islamic State कई विदेशी नागरिकों को किडनैप कर सकता है।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट खासतौर पर चीनी और अरब लोगों को बंधक बना सकता है। पाकिस्तान की खूफियां एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी ऐसी जगहों की तलाश कर रहे हैं, जहां पर कैमरों की संख्या कम या फिर न के बराबर है, ताकि उनतक कोई पहुंच न पाएं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी समूह की ऐसी योजना है कि वह पाकिस्तान सुरक्षा कर्मियों से बचने के लिए रात के समय में किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान क्रिकेट लवर्स में पसरा खौफ

सनद रहें कि साल 2009 में Pakistan में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद पाकिस्तान में कई सालों तक कोई भी विदेशी टीम आने से बचती थी। मगर अब लगभग 28 सालों बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन कर रहा है। ऐसे में ICC Champions Trophy 2025 में विदेशी लोगों को निशाना बनानी की रिपोर्ट्स ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच खौफ पैदा कर दिया है। Islamic State को लेकर अफगानिस्तान खूफियां एजेंसी ने भी अलर्ट जारी किया है। अफगानिस्तान खूफियां एजेंसी इस्लामिक स्टेट के संभावित खतरे को कम करने का प्रयास कर रही है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories