Ind vs NZ Champions Trophy 2025 Final: दुबई में होने वाले चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर भारत और न्यूजीलैंड टीम दोनों ही तैयार है। महज कुछ ही मिनटों में मैच भी शुरू हो जाएगा। हालांकि रोहित एंड कंपनी इस आईसीसी टूर्नामेंट का विजयी रथ लगातार जारी है। इसी बीच एक सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या 25 साल बाद रोहित एंड कंपनी कीवियों से बदला ले पाएगी या नहीं। बताते चले कि साल 2000 में हुए चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था। जिसका बदला टीम इंडिया जरूर लेना चाहेगी। साथ ही Ind vs NZ चैंपियन ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के दौरान ब्लू ब्रिगेड की समस्या बढ़ सकती है।
क्या 25 साल बाद कीवियों से हार का बदला लेगी टीम इंडिया?
मालूम हो कि साल 2000 में भी हुए चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और टीम इंडिया आमने सामने थे। गौरतलब है कि उस वक्त भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने Champions Trophy का खिताब अपने नाम कर लिया था। आज टीम इंडिया के पास 25 साल बाद बदला लेने का मौका है। इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मे दूसरी बार उन्होंने भारतीय टीम का सपना तोड़ा था। हालांकि इस बार रोहित एंड कंपनी पूरे फॉर्म में है। Champions Trophy 2025 में भारत का विजयी रथ लगातार जारी है। वहीं माना जा रहा है कि इस बार रोहित एंड कंपनी इस खिताब की प्रबल दावेदार है।
Ind vs NZ Champions Trophy 2025 Final में बढ़ सकती है ब्लू ब्रिगेड की समस्या
मालूम हो कि चैंपियन ट्रॉफी में टीम इंडिया का विजयी रथ लगातार जारी है। भारत ने अपने तीनों मैच जीता है, वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो उन्होंने 3 मुकाबले में से 2 मैच जीते है और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में हुए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं अगर दोनों टीमों के बीच पुराने मुकाबले देखें तो अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को कई बार शिकस्त दी थी। गौरतलब है कि ब्लू ब्रिगेड ने पिछले कुछ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था, चाहे वह विराट कोहली हो या फिर केएल राहुल, शुभमन गिल लगातार फॉर्म में है। इसके अलावा भारत के गेंदबाज भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि Champions Trophy 2025 Final में कौन सी टीम विजयी होती है।