Monday, March 17, 2025
Homeख़ास खबरेंनागरिकता बदलने को तैयार! Pakistan की हार से बौराए प्रशंसक का अंदाज,...

नागरिकता बदलने को तैयार! Pakistan की हार से बौराए प्रशंसक का अंदाज, India के सपोर्ट में कर दी ये उलूल-जुलूल हरकत; Video Viral

Date:

Related stories

IND vs PAK Champions Trophy 2025: खिलाड़ी ही नहीं, प्रशंसक भी अब वक्त की नजाकत को देखते हुए मौके पर चौका लगाने को तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में सामने आया। दरअसल, एक पाकिस्तानी खेल प्रशंसक अपनी टीम को हारता हुआ देख कुछ इस कदर खीज गया, कि उसने नागरिकता बदलने की तैयारी कर ली। यहां नागरिकता बदलने का आशय आधिकारिक रूप से मत समझिएगा। दरअसल, IND vs PAK Champions Trophy 2025 मुकाबले में प्रशंसक ने आनन-फानन में पाकिस्तान टीम की जर्सी के ऊपर भारतीय टीम की जर्सी पहन ली। इसके बाद आस-पास बैठे प्रशंसकों ने उसकी मौज लेनी शुरू की और इस उलूल-जुलूल हरकत पर चियर्स किया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

IND vs PAK Champions Trophy 2025 पाकिस्तानी प्रशंसक की उलूल-जुलूल हरकत

स्पोर्ट्स टूडे ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल से एक वीडियो जारी किया है। वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी खेल प्रशंसक को उलूल-जूलुल हरकत करते देखा जा सकता है। IND vs PAK Champions Trophy 2025 महामुकाबले में पाकिस्तान की करारी हार के बाद प्रशंसन ने आनन-फानन में गजब अंदाज अपनाया। पाकिस्तानी प्रशंसक ने न आव देखा, न ताव और भारत की जर्सी पहनकर टीम के सपोर्ट में उतर गया। खास बात है कि यही खेल प्रशंसक पहले पाकिस्तानी टीम का ड्रेस पहनकर उन्हें सपोर्ट कर रहा था। फिर मौके पर चौका जड़ते हुए उसने भारतीय टीम की जर्सी पहन ली। युवक के इस अंदाज को देख आस-पास बैठे प्रशंसक उसकी मौत लेते नजर आ रहे हैं। इस पूरे प्रकरण से जुड़ा Viral Video अब सोशल मीडिया पर छाया है।

Virat Kohli के दमदार प्रदर्शन के आगे बिखरी पाकिस्तान

गौरतलब है कि दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते शाम पाकिस्तान को करारी मात देते हुए जीत हासिल की। भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली की शतकीय पारी ने पाकिस्तान को दूर-दूर तक मुकाबले में खड़ा नहीं होने दिया। विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने भी धाकड़ बल्लेबाजी किया। सामूहिक रूप से टीम इंडिया के बेहतर प्रदर्शन के कारण टीम को 6 विकेट से मुकाबला जीतने में मदद मिली।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories