Wednesday, December 11, 2024
Homeदेश & राज्यपंजाबRishabh Pant से लेकर Yuzvendra Chahal तक, IPL 2025 Auction में फ्रेंचाइजी...

Rishabh Pant से लेकर Yuzvendra Chahal तक, IPL 2025 Auction में फ्रेंचाइजी मालिकों ने इन खिलाड़ियों पर जमकर लुटाया धन; जानें डिटेल

Date:

Related stories

IPL 2025 Auction: भारत ही नहीं पूरी दुनिया के इतिहास में IPL जैसा आयोजन कहीं नहीं किया गया है। वहीं कई सालों से आईपीएल प्रेमियों पर इसका क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। IPL 2025 Auction के दौरान कुल 10 टीमों के फ्रेंचाइजी शामिल हुए थे। इस दौरान फ्रेंचाइजी मालिकों ने दिल खोलकर खिलाड़ियों पर पैसा लुटाया। बता दें कि पहले दिन Rishabh Pant, Yuzvendra Chahal समेत कई खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी मालिकों ने काफी अच्छे दामों में खरीदा। चलिए आपको बताते है किन खिलाड़ियों को कितना पैसा मिला और किस फ्रेंचाइजी टीम ने उन्हें खरीदा।

IPL 2025 Auction में इन फ्रेंचाइजी मालिकों ने खिलाड़ियों पर खेला दांव

आपको बता दें कि अभी तक IPL 2025 Auction में कई खिलाड़ियों को खरीदा जा चुका है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और विकेटकीपर Rishabh Pant को लखनऊ सुपर जायंटस फ्रेंचाइजी ने पूरे 27 करोड़ रूपये में खरीदा जो इस ऑक्शन में सबसे अधिक है। बता दें कि दिल्ली कैप्टिल ने Rishabh Pant को रिटेन नहीं किया था जिसके बाद वह ऑक्शन में आए थे।

Punjab Kings फ्रेंचाइजी ने Yuzvendra Chahal समेत इन खिलाड़ियों पर लगाया पैसा

आपको बताते चले कि Punjab Kings यानि (PKBS) ने खिलाड़ियों पर पानी की तरह जमकर पैसा बरसाया। जिसमे Shreyas Iyer (26.75 करोड़) Arshdeep Singh (18 करोड़ रूपए) Yuzvendra Chahal (18 करोड़ रूपये) और Marcus Stoins (11 करोड़ रूपये) में खरीदा। बता दें कि महज 4 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए Punjab Kings ने 73.75 करोड़ रूपये खर्च कर दिए।

IPL 2025 Auction में अभी तक 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2025 Auction में भी अभी तक भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। 10 सबसे महंगे खिलाड़ी में 7 इंडिया खिलाड़ी और 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। इसका आयोजना कल तक यानि 25 नवंबर तक चलने वाला है। जिन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा दाम में खरीदा है वह है ऋषभ पंत – 27 करोड़ रूपये( LSG), श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़ रूपये (PBKS), वेंकटेश अय्यर -23.75 करोड़ रूपये (KKR) , अर्शदीप सिंह- 18 करोड़ रूपये (PBKS), युजवेंद्र चहल- 18 करोड़ रूपये (PBKS), जोस बटलर-15.75 करोड़ रूपये(GT), केएल राहुल- 14 करोड़ रूपये (DC) मोहम्मद सिराज- 12.25 करोड़ रूपये(GT), मिचेल स्टार्क- 11.75 करोड़ रूपये (DC), मार्कस स्टोइनिस – 11 करोड़ रूपये(PBKS)। हालांकि अभी आईपीएल प्रेमियों को कल तक का इंतजार करना होगा, कि क्या कोई खिलाड़ी ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ता है या नहीं।

Latest stories