IPL 2025: क्रिकेट प्रेमियों के बीच आज सिर्फ एक नाम चर्चा का विषय बना हुआ है और वो Lucknow Super Giants टीम के प्लेयर Shardul Thakur। उन्हें Indian Premier League 2025 की नीलामी के समय किसी भी टीम के मालिक ने भाव नहीं दिया था। लेकिन जिस तरह से उन्होंने 27 मार्च को Sunrisers Hyderabad को 4 विकेट से हराकर सारा गेम पलटा उसकी हर तरफ चर्चा है। गूगल पर शार्दुल ठाकुर को लोग सर्च कर रहे हैं। आज हम आपको शार्दुल ठाकुर सहित IPL के ऐसे 5 खिलाड़ियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हेंं नीलामी में बहुत ही सस्ते में खरीदा गया लेकिन इसकी परफॉर्मेंस ने क्रिकेट के मैदान में इतिहास रच दिया।
Shardul Thakur ने Sunrisers Hyderabad का रोका विजय रथ
आपको बता दें, मोहसिन खान को चोट लगने के बाद उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिप्लेसमेंट के रुप में चांस दिया था। लेकिन उन्होंने पहले ही मैच में वो करके दिखा दिया, जिसकी टीम के मालिक संजीव गोयनका को जरा भी एहसास नहीं होगा। आपको बता दें, Shardul Thakur एक शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने Sunrisers Hyderabad के विजय रथ को 4 विकेट लेकर रोक दिया था। अब खबर है कि, उनकी टीम उन्हें लगभग 2 करोड़ रुपए दे सकती है।
Kolkata Knight Riders के स्टार Rinku Singh कैसे बने?
साल 2025 में Rinku Singh को भले ही एक्टर Shah Rukh Khan की टीम Kolkata Knight Riders ने 13 करोड़ में रिटेन किया हो, लेकिन रिंकू एक समय ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें साल 2019 से 21 तक KKR ने 55 से लेकर 80 लाख रुपए देकर खरीदा था। रिंकू की किस्मत साल 2023 में उस वक्त चमकी जब Gujarat Titans को रुलाते हुए उन्होंने 1 ही ओवर में 5 छक्के लगाकर indian premier league के इतिहास को ही पलट दिया था। शाहरुख खान की टीम के रिंकू सिंह एक स्टार बल्लेबाज हैं। रिंकू सिंह ने 2023 और 2024 में अपनी काबिलियत को साबित किया।
Rachin Ravindra ने Mumbai Indians को हराकर खुद को किया साबित
रचिन रवींद्र का इस लिस्ट में अगला नाम है। Rachin Ravindra ने अभी हालही में Mumbai Indians को बुरी तरह से हराया था। उन्होंने 65 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलकर Chennai Super Kings की झोली में पहली जीत डाली थी। रचिन रवींद्र की गिनती उन खिलाड़ियों में होती है , जिन्हें निलामी के समय बहुत ही कम रकम दी गई थी। CSK के इस बल्लेबाज को टीम ने साल 2024 में 1.8 करोड़ में खरीदा था। इस साल इन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया गया है। धोनी की टीम के ये एक अच्छे खिलाड़ी हैं।
Ashutosh Sharma ने बनाई खुद की पहचान
Indian Premier League में अपने खेल के दम पर पहचान बनाने वाले Ashutosh Sharma को भला कौन भूल सकता है? आशुतोष शर्मा को IPL 2024 में Punjab Kings ने मात्र 20 लाख रुपए में खरीदा गया था। ये टीम भले ही अच्छा प्रदर्शन ना कर सकी हो लेकिन आशुतोष ने बहुत अच्छा खेला।Delhi Capitals ने उन्हें इस साल 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा है। आशुतोष शर्मा ने सोमवार को जबरदस्त पारी खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह से हरा दिय था।
कोलकाता नाईट राइडर्स ने जाताया Ajinkya Rahane पर भरोसा
कम भाव में खरीदे गए खिलाड़ियों की इस लिस्ट में अगला नाम Ajinkya Rahane का है। उन्हें शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.5 करोड़ देकर भरोसा जताया। अजिंक्य रहाणे एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें पहले 2025 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। इसके बाद KKR उन्हें 1.2 करोड़ में खरीदा और फिर अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है।