Jay Shah: बांग्लादेश को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बीसीबी यानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख जय शाह की तरफ से जवाब मिल गया है। ‘NDTV’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बीसीबी की भारत से टी20 वर्ल्डकप 2026 के मैचों को भारत से शिफ्ट करने की मांग को खारिज कर दिया है। आईसीसी अपनी वर्चुअल बैठक में बीसीबी को झटका देते हुए कहा कि बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे। अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपने मैच भारत में नहीं खेलता है, तो टी20 वर्ल्डकप में उसके अंकों को काट दिया जाएगा।
Jay Shah की अगुवाई वाली आईसीसी ने ठुकरा दी बांग्लादेश की मांग
रिपोर्ट में बताया गया है कि आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने मंगलवार को बांग्लादेश की मांग पर कड़ा रुख अपनाया और बांग्लादेश के मैचों को भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने की डिमांड को खारिज कर दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देश के बाद केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपील 2026 से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से हटा दिया था। बीसीसीआई और केकेआर की इस कार्रवाई के बाद बांग्लादेश ने आगामी टी20 वर्ल्डकप मैचों के दौरान भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्डकप के सभी लीग मुकाबलों को शिफ्ट करने की मांग आईसीसी के सामने रखी थी।
जय शाह के फैसले के बाद अब बीसीसीआई को नहीं होगा राजस्व का घाटा
मालूम हो कि बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने पहले बताया था कि बांग्लादेश में राजनीतिक अनिश्चितता और हिंसा के कारण दोनों देशों के बीच संबंध खराब होने के बाद आईपीएल में केकेआर से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के लिए कहा गया था।
वहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अगर बांग्लादेश के वर्ल्डकप के लीग मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट किया जाता है, तो इससे बीसीसीआई को राजस्व में भारी नुकसान हो सकता था। साथ ही पहले से निर्धारित सभी कार्यक्रमों को एक बार फिर से तय करना पड़ता। मगर अब जय शाह की अगुवाई वाली आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग को खारिज कर दिया है। ऐसे में अब बांग्लादेश को अपने वर्ल्डकप के लीग मैचों को भारत में ही खेलने होंगे।






