Sunday, May 18, 2025
Homeख़ास खबरेंजर्मन जूलियन वेबर से हारकर भी जीत गए Neeraj Chopra! PM Modi...

जर्मन जूलियन वेबर से हारकर भी जीत गए Neeraj Chopra! PM Modi ने बधाई देते हुए कहा-‘अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा’

Date:

Related stories

Neeraj Chopra: दुनिया में भाला फेंक खेल में भारत को नाम दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर करोड़ों भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 अपना अब तक का सबसे उच्च प्रदर्शन दिखाते हुए 90 मीटर से अधिक दूर भाला फेंका। जेवलिन थ्रो में देश का नाम ऊंचा करने वाले नीरज चोपड़ा को PM Modi ने बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स यानी ट्विटर पर नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। पीएम मोदी ने लिखा, ‘शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है। भारत को खुशी और गर्व है।’

Neeraj Chopra ने दोहा डायमंड लीग 2025 में बनाया नया रिकॉर्ड

आपको जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को नीरज चोपड़ा मेन्स भाला फेंक प्रतियोगिता में 90 मीटर के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के 25वें खिलाड़ी बन गए। यह खास उपलब्धि नीरज चोपड़ा के साथ देश में भाला फेंक खेल के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। बता दें कि दोहा डायमंड लीग 2025 में अपने तीसरे थ्रो में नीरज चोपड़ा 90.23 मीटर दूर भाला फेंका।

वहीं, भाला फेंक प्रतियोगिता की बात करें, तो नीरज चोपड़ा ने अपने पहले थ्रो को 88.44 मीटर दूर फेंका और शानदार शुरूआत की। मगर अपने थ्रो में गोल्डन ब्वॉय फाउल कर बैठे, मगर फिर भी नीरज के पास अच्छी बढ़त थी। इसके बाद जब नीरज ने तीसरा थ्रो किया, तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। मगर जर्मन भाला खिलाड़ी जूलियन वेबर ने उन्हें मात दे दी। जर्मन भाला खिलाड़ी जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर दूर भाला फेंका और विजेता का खिताब अपने नाम किया। ऐसे में नीरज चोपड़ा को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

नीरज चोपड़ा ने 2016 में दुनिया को दिखाया था अपना दमदार प्रदर्शन

मालूम हो कि Neeraj Chopra ने साल 2016 में अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर दुनिया में अपना अलग नाम बनाया था। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक 2021 में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में अपना बेस्ट प्रदर्शन देने के बाद दुनिया के अन्य खिलाड़ियों को आगामी मैचों में कड़ी चुनौती देने का ऐलान कर दिया है। यहां पर आपको बता दें पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories