Wednesday, January 15, 2025
Homeस्पोर्ट्सNitish Kumar Reddy के पिता ने पूर्व क्रिकेटर Sunil Gavaskar के पैर...

Nitish Kumar Reddy के पिता ने पूर्व क्रिकेटर Sunil Gavaskar के पैर छूकर लिया आर्शीवाद, एमसीजी में कैद हुआ इमोशनल पल

Date:

Related stories

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 26 दिसंबर से शुरू हुए इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कहा जाता है। इस मैच में खिलाड़ियों के बीच कई शानदार लम्हें देखने को मिले। मगर मैच के चौथे दिन कैमरे में कुछ ऐसा कैद हुआ, जिसने सबको भावुक कर दिया। जी हां, Nitish Kumar Reddy इंडियन पुरूष क्रिकेट टीम के नए सितारे ने अपनी फैमिली के साथ पूर्व क्रिकेटर Sunil Gavaskar से मुलाकात की। यह पल कैमरे में कैप्चर हो गया और वीडियो इंटरनेट पर छा गई।

Nitish Kumar Reddy के पिता ने Sunil Gavaskar के छुए पैर

दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन नीतीश कुमार रेड्डी के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर से मुलाकात की। एक्स यानी ट्विटर पर Johns. नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में दिख रहा है कि नीतीश कुमार रेड्डी के पिता सुनील गावस्कर का हाथ पकड़कर उन्हें प्रणाम करते हैं, फिर अपने घुटनों पर बैठकर दोनों हाथों से उनके पैर छूते हैं।

इसके बाद सुनील गावस्कर उन्हें दोनों हाथों से आर्शीवाद देकर उन्हें उठाते हैं और फिर रेड्डी के पिता को गले लगाकर उनकी पीठ थपथपाते हैं। सुनील गावस्कर रेड्डी की माता से हाथ जोड़कर मिलते हैं और इस दौरान रेड्डी की बहन भी उनके पैर छूकर आर्शीवाद लेती हैं। अंत में नीतीश कुमार रेड्डी भी सुनील गावस्कर से हाथ मिलाते हैं। इस दौरान महान क्रिकेटर गावस्कर काफी भावुक नजर आते हैं। लगभग 35 सेकेंड के इस वीडियो पर काफी रिएक्शन आए हैं।

देखें वीडियो-

Nitish Kumar Reddy ने ठोका पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक

मेलबर्न टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के नए सितारे Nitish Kumar Reddy ने अपनी शानदार पारी से सबको अपना फैन बना लिया। नीतीश कुमार रेड्डी ने समझदारी के साथ अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। रेड्डी ने अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और सिर्फ 21 साल का आयु में मेलबर्न में पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक जमाया। रेड्डी ने 189 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौकें और 1 छक्का भी मारा। वह पहली पारी में आउट होने वाले भारत के आखिरी बल्लेबाज थे।

मेलबर्न टेस्ट का हाल

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 140 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी 369 रनों पर समाप्त की। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की बढ़त मिल गई।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories