Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंRohit Sharma Birthday: हिटमैन का भारतीय क्रिकेट में जबरदस्त योगदान, जानें 5...

Rohit Sharma Birthday: हिटमैन का भारतीय क्रिकेट में जबरदस्त योगदान, जानें 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना है बेहद मुश्किल

Date:

Related stories

Rohit Sharma Birthday: भारी जद्दोजहद उन खिलाड़ियों को करना पड़ेगा जो हिटमैन रोहित शर्मा के रिकॉर्ड तोड़ने का सपना देखते हैं। दरअसल, आज हिटमैन अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर कोई उनकी तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से कर रहा है, तो कोई कप्तानी में उन्हें महेन्द्र सिंह धोनी से आगे देख रहा है। इसी बीच हम भी आपको रोहित शर्मा बर्थडे पर उनके 5 ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला। यदि भारतीय क्रिकेट टीम या किसी भी अन्य विदेशी टीम के खिलाड़ियों को रोहित शर्मा के रिकॉर्ड तोड़ने है तो इसके लिए खास जद्दोजहद करनी पड़ सकती है। तो आइए Rohit Sharma Birthday पर उनके द्वारा स्थापित किए गए कुछ खास रिकॉर्ड्स पर चर्चा करते हैं।

हिटमैन का भारतीय क्रिकेट में जबरदस्त योगदान

प्रशंसकों के बीच शायद आप जाएं, तो आपको हिटमैन की लोकप्रियता का अंदाजा लग सकता है। तमाम कठिनाईयों के दौर से गुजर चुके भारतीय कप्तान ने क्रिकेट जगत में जबरदस्त योगदान दिया है। याद कीजिए जब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 2023 के ओडीआई विश्व कप में फाइनल में पहुंची थी। एक आस थी कि शायद टीम तीसरा विश्व कप उठा ले। हालांकि, टीम रनर अप रही। इससे इतर 2019 विश्व कप में भी रोहित शर्मा ने 5 शतक जड़ते हुए टीम को क्वािफाई राउंड तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हिटमैन की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2025 का खिताब जीत नया कीर्तिमान रचा है। ये सारे उनके योगदान हैं जो उन्होंने भारतीय क्रिकेट जगत को दिया है।

Rohit Sharma Birthday पर हिटमैन के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना है बेहद मुश्किल

प्रचंड फॉर्म में गेंदबाजों की धुलाई करने के लिए मशहूर हिटमैन ने कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिन्हें तोड़ पाना शायद उतना आसान नहीं। आईपीएल से लेकर टी20, ओडीआई और टेस्ट फॉर्मेॉ तक में अपने बल्ले से कई आयाम कायम कर चुके Rohit Sharma के टॉप 5 रिकॉर्ड इस प्रकार हैं-

1- 637 छक्के के साथ अंतर्राष्ट्रीय जगत में सर्वाधिक 6 लगाने का रिकॉर्ड। इस फेहरिस्त में क्रिस गे 553 छक्के के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
2- एक वर्ल्ड कप संस्करण में सर्वाधिक शतक। 2019 में रोहित शर्मा ने 5 शतक जड़े थे जो कि एक रिकॉर्ड है।
3- हिटमैन में वनडे इंटरनेशनल में तीन दोहरा शतक जड़ चुके हैं जिसे तोड़ पाना शायद किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।
4- आईसीसी ओडीआई टूर्नामेंट में सर्वाधिक 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड। हिटमैन ने आईसीसी ओडीआई टूर्नामेंट 100 छक्के लगाए हैं जिसके इर्द-गिर्द कोई खिलाड़ी नहीं है।
5- एक ओडीआई पारी में सर्वाधिक 264 रन बनाने का रिकॉर्ड। रोहित शर्मा ने नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ इडन गार्डन्स में 173 गेंद पर 264 रन बनाकर ऐसा रिकॉर्ड स्थापित किया है जिसे आस तक कोई बैटर नहीं तोड़ पाया है।

ये टॉप 5 ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें रोहित शर्मा ने बनाया है और इसे तोड़ पाना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories