Rohit Sharma: Champions Trophy के सैमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी और फाइनल में जगह बना ली है, गौरतलब है कि भारत ने 4 विकेट से इस अकल्पनीय जीत अपने नाम कर ली है। इसी बीच जो नाम सबसे चर्चा में बना हुआ है, वह है Shama Mohamed, दरअसल शमा महोम्मद कांग्रेस नेता है, उन्होंने भारतीय कप्तान Rohit Sharma को ओवरवेट कहा था, जिसके बाद बीसीसीआई ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, वहीं इसे लेकर नाराजगी जाहिर की थी। वहीं अब भारत की जीत के बाद एक बार फिर कांग्रेस नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जीत के बाद Rohit Sharma एंड कंपनी के बारे में क्या बोली Shama Mohamed
गौरतलब है कि सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत के बाद शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट कप्तान Rohit Sharma एंड कंपनी को लेकर एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है, न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शना मोहम्मद ने कहा कि
“मैं आज बहुत खुश हूं कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीता है। मैं विराट कोहली को 84 रन बनाने के लिए बधाई देती हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं और फाइनल का इंतजार कर रही हूं।” गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने इससे पहले Rohit Sharma को ओवरवेट बताया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने भी इसपर नाराजगी जाहिर की थी, वहीं पूरे भारत में इस बयान के बाद तहलका मच गया।
रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड
आपको बता दें कि Rohit Sharma आईसीसी के चारों टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बने। गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप, वर्ल्ड कप फाइनल 2023, वर्ल्ड कप टी20 2024 और अब चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा कि अगुवाई में भारत फाइनल में पहुंचा है, गौरतलब है कि रोहित ऐसा करने वाले पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए है। साथ ही उन्होंने अपने आलोचकों को भी तगड़ा जवाब देते हुए उनका मुंह बंद कर दिया है। वहीं अब पूरे देशवासियों को फाइनल का इंतजार है, साथ ही आज Champions Trophy का दूसरा फाइनलिस्ट मिल जाएगा।