Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट बीच का चौथा दिन है। नीतीश कुमार रेड्डी के शानदार शतक के बाद आज भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम के आधे से ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। इसी बीच भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और अविश्वनीय अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उनके इस रिकॉर्ड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इरफान पठान ने Jasprit Bumrah के ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर जताई खुशी
बता दें कि Jasprit Bumrah सबसे कम मैचो में 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक है। इसी बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“हमारे पास अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ जसप्रित बुमराह था। 200 विकेट के लिए 20 औसत से भी कम वाह”
रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह की थपथपाई पीठ
ऑल राउंडर रवि शास्त्री ने ने भी Jasprit Bumrah के इस शानदार रिकॉर्ड पर खुशी जाहिर करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि
“19.56 पर 200 स्टिक. अवास्तविक. क्या गेंदबाज है. दिमाग चकरा देने वाली बात, शाबाश बूम बूम”। बता दें कि रवि शास्त्री अपने दौर में एक बेहद खतरनाक बल्लेबाज और गेंदबाज रहे है।
बीसीसीआई ने Jasprit Bumrah के तारीफों के बांधे पुल
बता दें कि बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “हम सिर्फ जस्सी भाई पर विश्वास करते हैं। बूम बूम बुमरा के लिए 200 टेस्ट विकेट,
उन्होंने ट्रैविस हेड के बड़े विकेट के साथ यह उपलब्धि हासिल की”।
सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह
मालूम हो कि मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन Jasprit Bumrah ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, बता दें कि इस मैच में ही वह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते है ऑस्ट्रेलिया के आधे से अधिक बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है।