Home ख़ास खबरें Smriti Mandhana का चल रहा बुरा वक्त! पिता बीमार, शादी रुकी और...

Smriti Mandhana का चल रहा बुरा वक्त! पिता बीमार, शादी रुकी और अब होने वाले पति पलाश मुच्छल की तबियत बिगड़ी, जानें ताजा अपडेट

Smriti Mandhana : भारतीय क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी कैंसिल हो गई है। अब खबर है कि, पलाश को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्मृति के पिता बीमार चल रहे हैं, जिसकी वजह से दोनों की शादी कैंसिल हो गई है।

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana: Picture Credit: Google

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की खुशियों को लगता है कि, नजर लग गई है। उनकी 23 नवंबर को शादी होने थी लेकिन पिता को हार्ट अटैक आने से उनकी शादी को टालना पड़ गया है। इसके साथ ही स्मृति के होने वाले पति पलाश मुच्छल की तबियत खराब होने की खबर सामने आ रही है। पलाश मुच्छल बॉलीवुड के जाने-मानें म्यूजिक कंपोजर हैं।दोनों की शादी की रस्मों के बीच अचानक से घटि इन घटनाओं ने परिवार वालों का दिल तोड़ दिया है। इसके साथ ही फैंस भी काफी निराश हैं।

पलाश मुच्छल क्यों हुए अस्पताल में भर्ती?

पलाश मुच्छल बॉलीवुड की सिंगर और सोशल वर्कर पलक मुच्छल के भाई हैं। उनकी शादी भारतीय क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना से 23 नवबंर को होने वाली थी। लेकिन स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आ गया। जिसकी वजह से शादी को रोकना पड़ा। वहीं, आज सुबह फैंस को तब झटका लगा जब पलाश मुच्छल के बीमार होने की खबर आयी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पलाश को वायरल फीवर और इनफेक्शन हुआ। जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में थोड़ी देर के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन अब वो ठीक हैं। उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Exit mobile version