शुक्रवार, जनवरी 16, 2026
होमस्पोर्ट्सयुवा बल्लेबाज Tilak Verma ने दूसरे India-England T20 मैच में हासिल किया...

युवा बल्लेबाज Tilak Verma ने दूसरे India-England T20 मैच में हासिल किया नया कीर्तिमान; गौतम गंभीर को लेकर कही बड़ी बात; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Punjab News: श्री अकाल तक़्त साहिब के समक्ष विनम्र सिख के रूप में पेश हुए सीएम मान

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज...

Tilak Verma: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही India-England T20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया और भारत को रोमांचक अंदाज में जीत दिलाई। तिलक वर्मा की नाबाद 72 रन की पारी ने भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई, और टीम ने चार गेंदें शेष रहते लक्ष्य को हासिल किया।

Tilak Verma का मैच-विनिंग प्रदर्शन

भारत को MA चिदंबरम स्टेडियम में India-England T20 के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 166 रन का लक्ष्य था, लेकिन जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के बाद भारत की स्थिति संकट में थी। भारत को 78/5 और फिर 126/7 पर लाकर इंग्लैंड ने दबाव बना लिया था, लेकिन Tilak Verma ने जमे रहकर शानदार 72 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल थे। उनकी बेहतरीन पारी ने भारत को जीत दिलाई और टीम ने लक्ष्य को सिर्फ चार गेंदों शेष रहते हासिल कर लिया।

प्रेशर में खेलने पर क्या बोले तिलक वर्मा

Tilak Verma ने अपनी पारी के बाद बताया कि उन्होंने कैसे दबाव के बावजूद मैच को अपने हाथ में लिया। उन्होंने बताया कि जब दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे, तब भी उनका ध्यान सिर्फ अपने खेल पर था। तिलक ने बताया कि गौतम गंभीर ने उन्हें हमेशा यही सलाह दी थी कि जब आपको आखिरी ओवरों में मैच जीतना हो, तो आपको अंत तक खेलते रहना होगा। तिलक ने कहा, “अगर आप अंत तक खेलते हैं, तो हम मैच जीत सकते हैं।” यह सोच उन्होंने पूरे समय अपने मन में रखी और अंततः उनकी मेहनत रंग लाई। उनके द्वारा किए गए कुछ अहम शॉट्स और सही समय पर बाउंड्री हिट करने से भारत को जीत मिली।

Tilak Verma का शानदार फॉर्म

हाल ही के T20I मैचों में तिलक वर्मा का फॉर्म शानदार रहा है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे में उन्होंने लगातार शतक बनाए थे। तिलक ने अपनी स्ट्राइक रेट पर काम किया है और अपने खेल को बेहतर बनाया है। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी स्ट्राइक रेट पर ध्यान दिया है। अगर मैं बाउंसर या पिक-अप शॉट पर रन बनाता हूं, तो गेंदबाज के लिए मुश्किल हो जाती है।” उनकी यह मेहनत अब मैचों में अच्छे परिणाम दे रही है।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories