Tuesday, May 20, 2025
HomeविडियोViral IPL Video: जब Virat Kohli के बल्ले ने उगली थी 'आग',...

Viral IPL Video: जब Virat Kohli के बल्ले ने उगली थी ‘आग’, CSK के गेंदबाजों की जमकर की थी धुनाई

Date:

Related stories

Viral IPL Video: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होनी है। वहीं, अबतक खेले गए कुल 15 सीजन में हमें जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral IPL Video) होते रहते हैं। वहीं, आईपीएल 2020 में आरसीबी (RCB) टीम बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार पारी चेन्नई (CSK) के खिलाफ खेली थी। कोहली की इस पारी ने उनकी टीम को शानदार जीत दिलाई थी।

कोहली ने बनाए थे नाबाद 90 रन

बात है आईपीएल 2020 की जिसमें आरसीबी और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली ने चेन्नई की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। कोहली ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 52 गेंदों में नाबाद 90 रनों खेली थी। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे। जबकि कोहली का इस मैच में स्ट्राइक रेट रहा था 173 का। कोहली के द्वारा खेली गई यह पारी आईपीएल में बेस्ट पारियों में से एक है।

Also Read: IPL 2023 में हुआ बदलाव, टॉस हारने वाली टीम की लगी लॉटरी…जानें क्या-क्या हुआ चेंज

यहां देखें Viral IPL Video:

आरसीबी ने जीता था मैच

आईपीएल 2020 में खेले गए 25वें मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 169/4 रन बनाए थे। आरसीबी की तरफ से कोहली के 92 रनों के अलावा देवदत्त पडिकल ने 33 रनों की पारी खेली थी। वहीं, अंत के ओवरों में बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने मात्र 14 गेंदों में 22 रन बनाए थे। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम 20 ओवर में 132/8 रन ही बना पाई थी और 37 रनों से मैच हार गई थी। कोहली द्वारा खेली गई बेहतरीन पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था।

Also Read: IND vs AUS 3rd ODI Live: Virat Kohli ने रुमाल को बनाया लुंगी और जमकर किया डांस, देखें Video

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories