Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'बच्चे इतनी मेहनत अगर…' Virat Kohli को जोकर बोलना क्या Rahul Vaidya...

‘बच्चे इतनी मेहनत अगर…’ Virat Kohli को जोकर बोलना क्या Rahul Vaidya की है फॉलोअर्स बढ़ाने की चाल! बेवकूफ बताकर क्रिकेटर की फैमिली ने उड़ाई खिल्ली

Date:

Related stories

Virat Kohli: Avneet Kaur की तस्वीर को लाइक करने के बाद जब इशारों इशारों में विराट कोहली ने एल्गोरिथम को लेकर अपनी सफाई दी तब राहुल वैद्य ने विराट और उनके फैंस को जोकर बता दिया। यह जोकर विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है क्योंकि कहीं ना कहीं Rahul Vaidya इससे लगातार Virat Kohli पर ताना मारने में पीछे नहीं हैं। जहां उन्होंने एक गाना गाते हुए नजर आए तो दूसरी तरफ अब विराट कोहली की फैमिली की तरफ से इस पर रिएक्शन सामने आया है। निश्चित तौर पर राहुल वैद्य को लताड़ लगाई गई है। आइए जानते हैं।

विराट कोहली के भाई ने ली Rahul Vaidya की चुटकी

Virat Kohli के भाई ने राहुल वैद्य को लाकर लगाते हुए इंस्टाग्राम के थ्रेड पर एक पोस्ट में कुछ ऐसा कहा जो अब चर्चा में है। विकास कोहली ने थ्रेड्स पर एक पोस्ट में लिखा, “बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी सिंगिंग पर कर ले तो शायद अपनी मेहनत से फेमस हो जाए। जबकि पूरा राष्ट्र क्या चल रहा है की वर्तमान स्थिति पर केंद्रित है … यह बेवकूफ फॉलोअर्स को हासिल करने और फेमस होने के लिए एक मिशन पर है, विराट का नाम ले रहा है …. क्या लूजर है।”

राहुल वैद्य लगातार मार रहे हैं Virat Kohli को ताना

बीते कुछ दिनों से लगातार Rahul Vaidya इंस्टाग्राम पर जोकर विवाद को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं जहां विराट कोहली के फैंस उन्हें लताड़ लगाने में पीछे नहीं है। बीते दिन भी उन्होंने एक गाना शेयर किया था जिसमें वह गुनगुनाते नजर आते हैं कि ‘सारी उमर मैं जोकर’। वहीं इंस्टाग्राम स्टोरी पर Virat Kohli को लेकर एक खबर शेयर करते हुए लिखा कि ” एक जोकर हमेशा जोकर ही रहता है। यह बहुत ही गंद है।” वहीं इस सबके बीच विराट कोहली की फैमिली की तरफ से रिएक्शन देखने के बाद अब राहुल क्या रिएक्ट करते हैं इस पर लोगों की नजरे रहेंगी।

क्या है अवनीत कौर के बीच Virat Kohli राहुल वैद्य विवाद

बता दें कि गलती से Avneet Kaur की फोटो विराट कोहली के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से लाइक किया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। क्रिकेटर ने सिर्फ इसे इंस्टाग्राम एल्गोरिथम की गलती बताई तो दूसरी तरफ Rahul Vaidya ने विराट को जोकर कहा और उनके फैंस को उनसे बड़ा जोकर बताया।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories