बुधवार, दिसम्बर 3, 2025
होमख़ास खबरेंVirat Kohli: रोहित शर्मा, हेड कोच और किंग कोहली के बीच किस...

Virat Kohli: रोहित शर्मा, हेड कोच और किंग कोहली के बीच किस बात पर हुआ हंगामा! क्या 2027 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया में सब कुछ हो पाएगा ठीक? पढ़ें पूरी खबर

Date:

Related stories

Virat Kohli: टीम इंडिया ने रविवार को रांची में खेले गए पहले वनडे में जीत तो हासिल कर ली। मगर अब एक नया विवाद सामने आ गया है। जी हां, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने लाजवाब पारी खेलते हुए 135 रन बनाए। किंग कोहली अपनी इनिंग के दौरान बिल्कुल पुराने अंदाज में नजर आए और पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट्स खेले। ऐसे में इंटरनेट पर हर कोई सिर्फ किंग कोहली की बैटिंग की तारीफ कर रहा है। मगर इसी बीच इंडियन क्रिकेट टीम में सबकुछ ठीक नहीं है, ऐसी खबरें सामने आई।

Virat Kohli, रोहित शर्मा और हेड कोच के बीच सबकुछ ठीक नहीं?

‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम इंडिया के जादुई बैटर विराट कोहली और भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच कुछ ठीक नहीं है। ऐसे में इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है। अगर आप क्रिकेट पर बारीकी से नजर रखते हैं, तो आप जानते होंगे कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के मध्य काफी विवाद रहे हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किंग कोहली, हेड कोच और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। कोहली और रोहित सिर्फ एकदिवसीय ही खेलते हैं, तो वनडे में इन तीनों के बीच काफी टेंशन देखने को मिल रही है। इस वजह से भारतीय टीम का ड्रेसिंग रूम अजीब स्थिति का सामना कर रहा है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर क्या है विवाद

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इसी साल अप्रैल और मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इससे सीनियर खिलाड़ियों और हेड कोच के बीच और तनाव बढ़ गया। हालांकि, अगर सीनियर खिलाड़ी और हेड कोच के बीच तनाव की स्थिति बनी रही, तो आगामी वनडे वर्ल्डकप 2027 में भारतीय टीम के लिए नई चुनौतियां पैदा हो सकती हैं।

कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म वनडे में अच्छी नहीं रहती है, तो वर्ल्डकप 2027 में उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है। हालांकि, इस बात को सिरे से खारिज किया जा सकता है कि वर्ल्डकप 2027 से पहले कोहली और रोहित शर्मा को टीम से बाहर किया जा सकता है। मगर कोहली, रोहित और हेच कोच के बीच किसी भी तरह की टेंशन है, तो उसे जल्द ही खत्म करनी चाहिए। वरना इनकी लड़ाई में हार सिर्फ टीम इंडिया की होगी। साथ ही इसका प्रभाव वर्ल्डकप 2027 पर भी देखने को मिल सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories