Yuzvendra Chahal: आखिरकार युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी टूट गई और उनका तलाक हो गया है। पिछले लंबे समय से कपल लगातार चर्चा में बने हुए थे और आखिरकार 20 मार्च 2025 गुरुवार को मुंबई के फैमिली कोर्ट में दोनों की राहें अलग हो गई। 2020 में शादी के बंधन में बंधे कपल की शादी को भले ही 5 साल हो चुके हैं लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक 2022 से वे दोनों अलग रह रहे थे। हालांकि अब चहल और धनश्री के बीच कोई भी बंधन नहीं रहा। तलाक के बाद जब युजवेंद्र को स्पॉट किया गया तब मीडिया उनसे सवालात करती हुई नजर आई।
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma की तलाक की खबर पर वकील ने लगाई मुहर
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक को लेकर कोर्ट ने यह फैसला आनन फानन में इसलिए भी लिया क्योंकि बहुत जल्द आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में कोर्ट की सुनवाई को लेकर उन्हें कोई परेशानी ना हो इसलिए आज ही फैमिली कोर्ट में फैसला लिया गया। तलाक की पुष्टि करते हुए वकील ने कहा कि “तलाक हो गया शादी टूट गई है।” इसके अलावा जब उनसे एल्यूमिनी को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया।
Yuzvendra Chahal को देख मीडिया करती दिखी सवाल
हालांकि बाद में युजवेंद्र चहल को स्पॉट किया गया जो अपनी सिक्योरिटी के साथ नजर आए। हालांकि इस दौरान मीडिया उनसे तीखे सवाल करने में पीछे नहीं रही और उनसे पूछा गया कोर्ट में क्या सुनवाई हुई। इस दौरान सिर्फ हाथ दिखाते हुए Yuzvendra Chahal अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ जाते हैं और सवालों को अनसुना करते हैं। ब्लैक शर्ट और चेहरे को पूरी तरह से मास्क से कवर करते हुए क्रिकेटर नजर आए।
क्यों है युजवेंद्र चहल की टी शर्ट चर्चा में
इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों की निगाहें Yuzvendra Chahal की टी-शर्ट के कैप्शन पर अटक गई है जहां लिखा है, “Be Your Own Sugar Daddy” इसे देखकर लोग ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।