Saturday, April 19, 2025
Homeख़ास खबरेंIPL 2025 के बीच Zaheer Khan को मिली बड़ी खुशखबरी, क्या Lucknow...

IPL 2025 के बीच Zaheer Khan को मिली बड़ी खुशखबरी, क्या Lucknow Super Giants को दिला पाएंगे खिताब; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Zaheer Khan: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज Zaheer Khan को IPL 2025 के बीच एक बड़ी खुशखबरी मिली है, दरअसल जहिर खान पिता बन चुके है। इसकी जानकारी खुद पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है, बताते चले कि IPL 2025 में जहिर खान Lucknow Super Giants के मेंटर है। जिसके बाद अब फैंस मांग कर रहे है कि वह एलएसजी को इस बार खिताब दिला दें, यानि IPL 2025 का खिताब लखनऊ सुपर जायंट्स को ही मिले। हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Zaheer Khan के घर आया नन्हा मेहमान

IPL 2025 में Lucknow Super Giants के मेंटर Zaheer Khan के घर एक नन्हा मेहमान आया है। जहां उनकी पत्नी Sagarika Ghatge ने इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे, फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं”।

जिसके बाद क्रिकेट और बॉलिवुड के कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी। सुरेश रैना ने लिखा कि “आपको बहुत बहुत बधाई हो”। इसके अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बधाई देते हुए लिखा कि “आप दोनों को बधाई, वाहेगुरु मेहर करे”।

क्या जहिर खान Lucknow Super Giants को दिला पांएगे खिताब?

घर में नन्हा मेहमान आने के बाद अब फैंस Zaheer Khan से मांग कर रहे है कि वह इस बार Lucknow Super Giants को IPL 2025 का विजेता बना दें, हालांकि इसके लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा, लेकिन इस सीजन में एलएसजी के प्रदर्शन की बात करें तो ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम का मिला जुला प्रदर्शन रहा है, क्योंकि 7 मैचों में टीम ने 4 में जीत हासिल की है, तो वहीं 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अभी 7 मैच और बाकी है, अगर Lucknow Super Giants इसमे से 4 या 5 मैच जीत लेती है, तो वह टॉप-4 में अपनी जगह बना सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि जहिर खान टीम को आगे कैसे ले जाते है।

Latest stories