IPL 2025, PBKS vs KKR: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। केकेआर की टीम अपना पिछला मैच जीतकर मंगलवार को महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी। आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम केकेआर में अजिंक्य रहाणे की टीम के लिए दिल्ली का लड़का परेशानी खड़ी कर सकता है।
हम बात कर रहे हैं प्रियांश आर्य की। जी हां, प्रियांश आर्य दिल्ली के रहने वाले हैं और रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हैं। मगर आईपीएल में प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है। बता दें कि प्रियांश आर्य ने चंडीगढ़ में ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतक मारा था। ऐसे में पंजाब की टीम को एक बार फिर से उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।
IPL 2025, PBKS vs KKR मैच में केकेआर जीतकर आएगी टॉप-4 में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब पर कब्जा जमाया था। ऐसे में इस बार अजिंक्य रहाणे के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम केकेआर मैच से पहले केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर बनी हुई है। केकेआर ने अभी तक 6 में से 3 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है।
ऐसे में केकेआर को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए इस आईपीएल सीजन के 31वें मैच को जीतना होगा।वरना केकेआर की टीम काफी पीछे रह सकती है। दूसरी तरफ, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स भी टॉप-4 में आने का प्रयास करेगी। पंजाब किंग्स 6 प्वाइंट्स के साथ अभी प्वाइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर है। अगर पंजाब मैच जीतती है, तो उसके भी 8 प्वाइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में दोनों टीमें अपनी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने के लिए उतरेगी।
आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम केकेआर मैच में श्रेयस अय्यर को इन खिलाड़ियों से रहना होगा सतर्क
पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जीताने वाले श्रेयस अय्यर ने अभी तक इस सीजन बल्ले और कप्तानी दोनों मोर्चों पर दमदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स के गेमचेंजर खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा। IPL 2025, PBKS vs KKR मैच में केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी महत्वपूर्ण प्लेयर साबित हो सकते हैं।