Monday, May 19, 2025
HomeटेकAmazon Discount: 34900 रुपए में आज ही खरीदें 70900 वाला iPhone 12...

Amazon Discount: 34900 रुपए में आज ही खरीदें 70900 वाला iPhone 12 स्मार्टफोन, ऑफर देख उछल रहे यूजर्स

Date:

Related stories

Amazon Discount: लोगों में आईफोन का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसे में बहुत से लोगों का सपना होता है कि वे आईफोन खरीदें लेकिन आईफोन महंगे होने के कारण लोग अकसर इन्हें खरीदने में अक्षम होते हैं। अगर आप कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप अमेजन पर मिल रही छूट के बाद iPhone 12 को बेहद कम कीमत में अपना बना सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको Apple iPhone 12 के फीचर्स और उस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 6000 से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Infinix Smart 7 HD स्मार्टफोन, स्टोरेज और बैटरी को देख खरीदने का करेगा मन

iPhone 12 Specifications

BrandiPhone
ModeliPhone 12
Display Size6.1 Inches
Display TypeSuper Retina XDR OLED Display
Display Resolution1170 x 2532 Pixels
Display ProtectionCeramic Shield Glass
Operating SystemiOS 14.1
ChipsetApple A14 Bionic
CPUHexa Core
GPUApple GPU
Storage4GB/64GB,  4GB/128GB,  4GB/256GB
Rear Camera12MP + 12MP
Front Camera12MP
Battery Size2815 mAh
Battery TypeLithium Ion

क्या है कीमत और ऑफर्स?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि अमेजन पर iPhone 12 की कीमत 70900 रुपए लिस्ट की गई है। इस पर 16 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे मेंत्र 59900 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन पर 25000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठाने में सक्षम होते हैं तो आप इस आईफोन को मात्र 34900 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आप इस एक्सचेंज ऑफर का लाभ नहीं उठा पाते हैं तो आप अमेजन की तरफ से दिए जा रहे अन्य बैंक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

EMI पर भी कर सकते हैं खरीदारी

अगर आप इस स्मार्टफोन को कैश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से एक बार पेमेंट करके खरीदने में अक्षम हैं तो आप EMI पर भी इस स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं। इसकी शुरुआती EMI कीमत मात्र 2862 रुपए प्रति माह है। बता दें कि ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। समय सीमा खत्म होने के बाद कीमतों में बदलाव हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: एक जैसी दिखने वाली Citroen C3 Aircross और Citroen C3 कार में ये बड़े अंतर, खरीदने का प्लान है तो देख लें कंपैरिजन

Latest stories