Amazon Sale: अगर आप अक्सर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से अपने लिए कोई न कोई सामान खरीदते हैं। तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। साल के अंतिम दिनों में iPhone 15 Plus जैसे प्रीमियम फोन को कम दाम पर खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, आप Samsung Galaxy S23 FE 5G जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को दमदार डील्स पर अपना बना सकते हैं। इन ऑफर्स का फायदा आपको Amazon Sale पर आसानी से मिल सकता है।
Amazon Sale में iPhone 15 Plus पर कमाल की डील
iPhone 15 Plus फोन को अमेजन सेल (Amazon Sale) में 13% सस्ता बेचा जा रहा है। इस ऑफर में आपको 5 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इस फोन पर हजारों रुपये की बचत हो सकती है।
- अमेजन प्राइस- 99600 रुपये
- ऑफर दाम- 86900 रुपये
- छूट- 13%
- रेटिंग- 4.6 स्टार
Samsung Galaxy S23 FE 5G को Amazon Sale से करें बुक
फ्लैगशिप कैटेगरी में आने वाला Samsung Galaxy S23 FE 5G फोन अमेजन सेल (Amazon Sale) में 39% कम दाम पर लिस्ट किया गया है।
- अमेजन प्राइस- 59990 रुपये
- ऑफर दाम- 36479 रुपये
- छूट- 39%
- रेटिंग- 3.9 स्टार
Vivo Y300 5G पर धांसू छूट
Vivo Y300 5G फोन को अमेजन सेल (Amazon Sale) से 19% कम कीमत पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इस डील में रंगों के 3 विकल्प मिल जाएंगे।
- अमेजन प्राइस- 26990 रुपये
- ऑफर दाम- 21990 रुपये
- छूट- 19%
- रेटिंग- 3.9 स्टार
Vivo T2 Pro 5G पर अच्छा ऑफर
Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन को अमेजन सेल (Amazon Sale) से 4% कम दाम पर अपना बनाया जा सकता है।
- अमेजन प्राइस- 26999 रुपये
- ऑफर दाम- 25880 रुपये
- छूट- 4%
- रेटिंग- 4.3 स्टार
iQOO 13 5G पर शानदार डील
iQOO 13 5G मोबाइल को अमेजन सेल में 11% सस्ता खरीदने का मौका है। इस डील में आप हजारों रुपये की सेविंग कर सकते हैं।
- अमेजन प्राइस- 61999 रुपये
- ऑफर दाम- 54999 रुपये
- छूट- 11%
- रेटिंग- 4.6 स्टार
क्या उठाएं अमेजन सेल का लाभ?
नए साल पर किसी खास को एक बेहतर स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो यहां बताए गए किसी विकल्प का चयन कर सकते हैं। अमेजन सेल में ऐसे धमाकेदार ऑफर्स बार-बार नहीं मिलते हैं। साथ ही बैंक ऑफर्स का भी लाभ लिया जा सकता है। मगर इसके लिए कुछ चुनिंदा बैंकों के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।