मंगलवार, दिसम्बर 9, 2025
होमटेकApple Fitness Plus: अब जिम और योगा सेंटर्स को कहिए अलविदा! लंबे...

Apple Fitness Plus: अब जिम और योगा सेंटर्स को कहिए अलविदा! लंबे इंतजार के बाद इंडिया में लॉन्च हुआ एप्पल फिटनेस प्लस, मिलेंगे ये ढेर सारे फायदे

Date:

Related stories

Apple Fitness Plus: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के टाइम में एप्पल ने एक ऐसी सर्विस लॉन्च की है, जो लाखों लोगों की जिंदगी आसान कर सकती है। आज कल अधिकतर लोग फिटनेस फ्रीक हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी फिटनेस के लिए जिम या योगा सेंटर्स जाते हैं, तो अब आपको ऐसा नहीं करना होगा। हम यहां पर आपको रोजाना का वर्कआउट या योगा छोड़ने को नहीं कह रहे हैं, बल्कि एप्पल फिटनेस प्लस आपको घर पर ही कई सारी सुविधाएं प्रदान कर सकता है। ऐसे में अब जिम और योगा सेंटर्स जाने की जरूरत नहीं है।

Apple Fitness Plus सर्विस भारत में हुई लॉन्च

टेक कंपनी एप्पल ने साल 2020 में फिटनेस प्लस सर्विस को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया था। मगर इंडिया में इसे अब लॉन्च किया गया है। ऐसे में अब भारतीय लोग भी एप्पल की इस खास फिटनेस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

एप्पल फिटनेस प्लस की क्या है कीमत

कंपनी ने बताया है कि एप्पल फिटनेस प्लस सर्विस 15 दिसंबर 2025 से उपलब्ध होगी। यह सर्विस सब्सक्रिप्शन आधारित है, ऐसे में इस प्लान की कीमत 149 रुपये प्रति महीना या 999 रुपये सालाना रखी गई है। इस सब्सक्रिप्शन को परिवार के पांच और लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा फिटनेस सर्विस का लाभ

यह सर्विस सिर्फ एप्पल यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल आईफोन 8 या उससे ऊपर के डिवाइस जो भी आईओएस 16.1 ओएस वर्जन के साथ चल सकते हैं। साथ ही एप्पल वॉच सीरीज 3 या उससे ऊपर के सभी मॉडल्स के जरिए इसका लाभ लिया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है, जो भी यूजर्स एप्पल फिटनेस प्लस सर्विस के लॉन्च टाइम पर एप्पल वॉच, आईफोन, आईपैड, ऐप्पल टीवी, एयरपॉड्स प्रो 3, या पॉवरबीट्स प्रो 2 खरीदेंगे, उन्हें बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के तीन महीने की सर्विस मुफ्त मिलेगी।

फिटनेस सर्विस में मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

अमेरिकी टेक कंपनी के मुताबिक, एप्पल फिटनेस प्लस सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेने वाले लोगों को 12 अलग-अलग तरह के वर्कआउट मिलेंगे। इसमें स्ट्रेंथ, योगा, पिलेट्स, डांस, साइकिलिंग, किकबॉक्सिंग और मेडिटेशन शामिल होगा। कंपनी ने बताया है कि वर्कआउट का एक सेशन 5 मिनट से लेकर 45 मिनट तक का होगा। इसके अलावा, यूजर्स अपने रुटीन के हिसाब से भी फिटनेस प्लान में बदलाव कर सकते हैं। ट्रेनर और म्यूजिक के आधार पर शेड्यूल बना सकते हैं। इस दौरान यूजर्स अपनी एक्टिविटी की जानकारी एप्पल के कनेक्टिड डिवाइसेस की स्क्रीन पर मिलती रहेगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories