सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकApple Foldable iPhone: खुशखबरी! ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, फ्रंट में नए डिजाइन...

Apple Foldable iPhone: खुशखबरी! ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, फ्रंट में नए डिजाइन का सेल्फी सेंसर, लीक में लॉन्च टाइमलाइन और संभावित प्राइस का खुलासा

Date:

Related stories

Apple Foldable iPhone: इन दिनों एप्पल अपनी नई आईफोन 17 सीरीज स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चा बटोर रही है। सोशल मीडिया पर अभी तक आईफोन 17 सीरीज को लेकर ढेर सारी अफवाहें सामने आ चुकी हैं। मगर हालिया रिपोर्ट्स आईफोन प्रेमियों को दीवाना बना सकती हैं। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि एप्पल काफी गुप-चुप तरीके से अपने पहले फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रहा है। ऐसे में लेटेस्ट लीक्स में फोल्डेबल आईफोन की कई खास खूबियां बाहर आई हैं।

Apple Foldable iPhone Release Date

‘India Today’ की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक कंपनी एप्पल अपने पहले फोल्डेबल आईफोन को साल 2026 में उतार सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल फोल्डेबल आईफोन की रिलीज डेट सितंबर 2026 होने की संभावना है।

Apple Foldable iPhone Price in India

‘India Today’ की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल फोल्डेबल आईफोन की इंडिया में कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसके टॉप कॉन्फिगरेशन का प्राइस 2 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

Apple Foldable iPhone Rumors

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल फोल्डेबल आईफोन फोल्ड होने के बाद भी काफी स्लिम हो सकता है। एप्पल फोल्डेबल आईफोन की अफवाहें के मुताबिक, एप्पल फोल्डेबल आईफोन खुला होने के बाद भी इसकी मोटाई 4.5mm रहने की आशंका है। ऐसे में आईफोन यूजर्स को काफी कम थिकनेक साथ फोल्डेबल आईफोन मिल सकता है। वहीं, एप्पल फोल्डेबल आईफोन में फेस आईडी की जगह पर साइड माउंटेड टच आईडी शामिल कर सकता है।

स्पेक्सएप्पल फोल्डेबल आईफोन की लीक खूबियां
डिस्प्ले7.8 इंच-5.5 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
चिपसेटA20 Pro
ओएसiOS 27
बैटरी5000mAh
रियर कैमराड्यूल रियर कैमरा
सेल्फी कैमरा20MP

एप्पल फोल्डेबल आईफोन में मिल सकता है नए डिजाइन का सेल्फी कैमरा

ताजा लीक्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग Apple Foldable iPhone में बैक पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। एप्पल इस क्रम में काफी विचार कर रहा है। वहीं, एप्पल फोल्डेबल आईफोन के फ्रंट में नए डिजाइन का सेल्फी सेंसर मिलने की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि एप्पल नए लुक के साथ फ्रंट शूटर को जोड़ सकता है। इसमें एक्सट्रा वाइड एंगल लेंस भी देखने को मिल सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories