Apple iPhone 17 Air: दुनिया की सबसे वैल्यूबल स्मार्टफोन कंपनी एप्पल अपनी अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 सीरीज को लेकर छाई हुई है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि नई आईफोन सीरीज में एयर वेरिएंट की एंट्री हो सकती है। इसे एप्पल आईफोन 17 एयर नाम दिया जा रहा है। एप्पल ने Apple iPhone 17 Air को लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। मगर इंटरनेट पर बहुत सारे लोग इस एयर वेरिएंट्स के फीचर्स जानने के लिए बेताब हैं।
आईफोन 17 एयर की लीक्स
ताजा लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी एप्पल आईफोन 17 एयर की मोटाई Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन को पछाड़ सकती है। खबरों की मानें, तो एप्पल आईफोन 17 एयर 5.5mm की थिकनेस के साथ दस्तक दे सकता है। वहीं, Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन की मोटाई 5.8mm है। iPhone 17 Air Leaks के मुताबिक, टेक कंपनी इसे अब तक का सबसे पतला फोन बनाकर पेश करेगी।
साथ ही इसमें इनहाउस एप्पल C1 Modem चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह चिप सीधे तौर पर प्रोसेसर के साथ बात करेगी। इससे अगर आईफोन में मोबाइल नेटवर्क कमजोर हैं, तो उसे मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। लीक खबरों में बताया गया है कि एप्पल इसमें 35W का वायर्ड फास्ट चार्जर भी जोड़ सकती है। लीक की मानें, एयर वेरिएंट में सिम ट्रे नहीं दी जाएगी।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 एयर की लीक खूबियां |
चिपसेट | A 19 |
रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.3 इंच |
बैटरी | 3500mAh |
रियर कैमरा | 48MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
iPhone 17 Air Price in India
कई हालिया लीक खबरों में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग आईफोन 17 एयर का दाम एप्पल आईफोन 17 सीरीज के बेस वेरिएंट यानी आईफोन 17 से अधिक होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 17 एयर की इंडिया में कीमत 99999 रुपये होने की संभावना है।
iPhone 17 Air Launch Date
फेमस टेक कंपनी एप्पल बीते कुछ सालों से अपनी आईफोन सीरीज सितंबर में ही लॉन्च कर रही है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी आईफोन 17 एयर की लॉन्च डेट सितंबर ही हो सकती है। फिलहाल एप्पल ने अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 सीरीज को लेकर कोई औपचारिक जानकारी शेयर नहीं की है।