Apple iPhone 17 Air: अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि इस बार एप्पल अपनी नई आईफोन स्मार्टफोन सीरीज में कुछ खास बदलाव कर सकता है। आईफोन 17 सीरीज में सबसे बड़ा चेंज प्लस वेरिएंट की जगह एप्पल आईफोन 17 एयर मॉडल का आना हो सकता है। जी हां, अभी तक सामने आ चुकी कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि एप्पल प्लस वेरिएंट को हमेशा के लिए खत्म करने वाला है। अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 एयर मॉडल को लेकर कई तरह की लीक्स बाहर आ रही हैं।
Apple iPhone 17 Air Launch Date in India
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो एप्पल आईफोन 17 एयर की इंडिया में लॉन्च डेट 9 सितंबर 2025 रह सकती है। वहीं, कई अन्य लीक्स पर भरोसा करें, दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 17 सीरीज 9 से 15 सितंबर 2025 के बीच में लॉन्च हो सकती है। हालांकि, अभी तक कुछ भी औपचारिक नहीं है।
Apple iPhone 17 Air Price in India
कई मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन करें, तो इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि आगामी एप्पल आईफोन 17 एयर वेरिएंट फ्लैगशिप सेगमेंट में एंट्री मार सकता है। लीक्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 एयर की इंडिया में कीमत 99900 रुपये रहने की संभावना है।
एप्पल आईफोन 17 एयर वेरिएंट होगा सबसे पतला आईफोन
ताजा रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो दावा किया गया है कि अपकमिंग Apple iPhone 17 Air स्मार्टफोन अब तक का सबसे स्लिम आईफोन होगा। लीक्स की मानें, तो एप्पल आईफोन 17 एयर मॉडल की थिकनेस 2.49mm रह सकती है। इसके स्लिम डिजाइन की वजह से यह आईफोन यूनिक पहचान बना सकता है।
एप्पल आईफोन 17 एयर में मिलेगा दमदार कैमरा
रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी Apple iPhone 17 Air वेरिएंट में बैक पैनल पर हॉरिजॉन्टल कैमरा बंप देखने को मिल सकता है। इसमें 48MP का सिंगल फ्यूजन सेंसर मिलने की संभावना है। वहीं, फ्रंट में 24MP का सेल्फी लेंस काफी खास हो सकता है।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 एयर की लीक खूबियां |
प्रोसेसर | A19 |
रैम-स्टोरेज | 8GB-128GB |
डिस्प्ले | 6.3 इंच |
बैटरी | 3000mAh |
चार्जर | 15W |
रियर कैमरा | 48MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
एप्पल आईफोन 17 एयर धाकड़ परफॉर्मेंस से मचाएगा धमाल
कई मीडिया खबरों में दावा किया जा रहा है कि आगामी Apple iPhone 17 Air वेरिएंट में A19 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इससे आईफोन यूजर्स को काफी तगड़ी और पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। साथ ही 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज आने की आशंका है। हालांकि, अभी तक एप्पल की तरफ से कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है।