Apple iPhone 17: अगले कुछ दिनों में एप्पल आईफोन 17 स्मार्टफोन सीरीज दुनिया के सामने होगी। टेक कंपनी ने अपनी नई आईफोन सीरीज का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई आईफोन सीरीज 17 के लिए इस बार अधिक कीमत चुकानी होगी। साथ ही नई आईफोन सीरीज में डिजाइन, डिस्प्ले, बैटरी समेत काफी कुछ बदला हुआ हो सकता है।
Apple iPhone 17 Launch Date
कंपनी के सीईओ टिम कुक ने बताया है कि एप्पल आईफोन 17 की लॉन्च डेट 9 सितंबर 2025 होगी। इस दौरान एप्पल कई अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स से भी पर्दा हटा सकती है।
Apple iPhone 17 Price
लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो एप्पल आईफोन 17 का दाम इस बार ज्यादा हो सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 17 का दाम 89900 रुपये रह सकता है।
एप्पल आईफोन 17 में मिलेंगे ये खास फीचर्स
इंटरनेट पर कई लेटेस्ट लीक्स में बताया जा रहा है कि Apple iPhone 17 बेस वेरिएंट में डिस्प्ले और बैटरी में सबसे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 17 की डिस्प्ले में पहली बार 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ प्रोमोशन डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही एप्पल इसमें बढ़िया ब्राइटनेस लेवल शामिल कर सकती है। वहीं, बैटरी में पावर एफिशियंसी की सुविधा दी जा सकती है। साथ ही इसमें 4500mAh की बैटरी के साथ 35W का वायर्ड चार्जर आ सकता है।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 की लीक डिटेल्स |
चिपसेट | A19 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.5 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 4500mAh |
चार्जर | 35W |
रियर कैमरा | 48MP+12MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
एप्पल आईफोन 17 में धूम मचाएगा नया ऑपरेटिंग सिस्टम
उधर, कई अन्य लीक्स की मानें, तो अपकमिंग Apple iPhone 17 में कई नए कलर विकल्पों को लाया जा सकता है। इसमें ऑरेंज और डार्क ब्लू रंग को पहली बार लाने की संभावना है। फोन में A19 चिपसेट के साथ नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 26 का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही एप्पल इंटेलीजेंस स्पेक्स आईफोन लवर्स को दीवाना बना सकते हैं। मगर अभी तक टेक कंपनी ने किसी भी फीचर को आधिकारिक नहीं किया है।