Apple iPhone 17 Pro: बस एक हफ्ते का इंतजार, फिर एप्पल आईफोन 17 स्मार्टफोन सीरीज दुनिया के सामने होगी। टेक कंपनी आधिकारिक तौर पर नई आईफोन स्मार्टफोन सीरीज का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में बस अब नया आईफोन खरीदने वालों को इसके लॉन्च दिन का इंतजार है। लॉन्च से पहले एप्पल आईफोन 17 प्रो वेरिएंट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। लीक्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 प्रो के कैमरे में अब तक का सबसे खास कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है।
Apple iPhone 17 Pro Launch Date India
पिछले दिनों कंपनी के सीईओ टिम कुक ने जानकारी देते हुए बताया था कि एप्पल आईफोन 17 प्रो की इंडिया में लॉन्च डेट 9 सितंबर 2025 होगी। इस दिन एप्पल कई अन्य प्रोडक्ट्स भी पेश किए जा सकते हैं।
Apple iPhone 17 Pro Price in India
लेटेस्ट लीक पर भरोसा करें, तो एप्पल आईफोन 17 प्रो की कीमत में थोड़ा इजाफा होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 प्रो का इंडिया में प्राइस 99900 रुपये से स्टार्ट हो सकता है। कई अन्य खबरों में बताया जा रहा है कि इसका प्राइस 1 लाख रुपये से अधिक रह सकता है।
एप्पल आईफोन 17 प्रो को यूनिक बना सकता है धांसू पेरिस्कोप लेंस
वहीं, इंटरनेट पर चल रही कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी Apple iPhone 17 Pro के बैक पैनल पर 48MP का पेरिस्कोप लेंस शामिल किया जा सकता है। टेक कंपनी इसमें 8 गुना ऑप्टिकल जूम लेंस जोड़ सकती है। ऐसे में आईफोन से फोटोग्राफी करने का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो सकता है। इतना ही नहीं, एप्पल आईफोन 17 प्रो के फ्रंट में भी 24MP का सेल्फी सेंसर आने की उम्मीद है। इसमें ऑटोफोकस समेत कई खूबियां देखने को मिल सकती हैं।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 प्रो की लीक खूबियां |
प्रोसेसर | A19 Pro |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
स्क्रीन | 6.6 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 4500mAh |
चार्जर | 35W |
रियर कैमरा | 48MP+48MP+48MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
एप्पल आईफोन 17 प्रो में तहलका मचाएंगी आईओएस 26 की खूबियां
उधर, कई ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि Apple iPhone 17 Pro में A19 Pro चिपसेट दी जा सकती है। इसके साथ सेफ्टी के लिए एक अतिरिक्त चिप आने की उम्मीद है। साथ ही इसमें आईओएस 26 के कई धमकेदार फीचर्स आईफोन लवर्स को दीवाना बना सकते हैं। इसमें 4500mAh की बैटरी पावर के साथ 35W का वायर्ड चार्जर मिलने की आशंका जताई जा रही है। मगर अभी तक किसी भी फीचर की डिटेल कंफर्म नहीं है।