Home टेक OnePlus 15 5G का डिजाइन वनप्लस 13 से कितना अलग होगा? धांसू...

OnePlus 15 5G का डिजाइन वनप्लस 13 से कितना अलग होगा? धांसू कैमरा सेटअप से बन सकता है मोबाइल फोटोग्राफी का नया बादशाह, जानें लीक्स

OnePlus 15 5G: अपकमिंग वनप्लस 15 5जी स्मार्टफोन में मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ा हटकर डिजाइन देखने को मिल सकता है। साथ ही फोन में तगड़ा कैमरा सेटअप आने की संभावना है।

OnePlus 15 5G
Photo Credit: Google, OnePlus 15 5G

OnePlus 15 5G: फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैटेगरी में वनप्लस अपना धांसू फोन लाने की तैयारी कर रही है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन कंपनी का अगला फ्लैगशिप मोबाइल वनप्लस 15 5जी हो सकता है। यही वजह है कि इंटरनेट पर वनप्लस 15 5जी फोन को लेकर कई तरह की लीक्स सामने आ रही हैं। अगर ताजा रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो दावा किया जा रहा है कि वनप्लस 15 5जी का डिजाइन वनप्लस 13 के मुकाबले काफी अलग होगा।

OnePlus 15 5G Launch Date in India

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी वनप्लस 15 5जी फोन अगले साल के शुरू में दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 15 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट जनवरी 2026 बताई जा रही है। मगर यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

OnePlus 15 5G Price

वहीं, कई अन्य मीडिया लीक्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि वनप्लस 15 5जी का दाम 74999 रुपये से स्टार्ट हो सकता है। यह कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट की रह सकती है।

वनप्लस 15 5जी का डिजाइन वनप्लस 13 से कितना अलग होगा?

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में इस बात पर बल दिया गया है कि अपकमिंग OnePlus 15 5G फोन का डिजाइन काफी बदला हुआ होगा। वनप्लस 13 के मुकाबले आगामी वनप्लस 15 5जी में अधिक स्लिम बैजल्स के साथ ज्यादा कर्वी बॉडी देखने को मिल सकती है। बता दें कि वनप्लस 13 में गोलाकार कैमरा डिजाइन मिलता है। मगर अब कंपनी इसमें बदलाव कर सकती है। वनप्लस 15 5जी के रियर पैनल का कैमरा सेटअप चौकोर शेप में आ सकता है। साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट जोड़ी जा सकती है।

स्पेक्सवनप्लस 15 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite 2
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वनप्लस 15 5जी का कैमरा मोबाइल फोटोग्राफी के लिए बनेगा बढ़िया ऑप्शन

उधर, कई अन्य मीडिया लीक्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग OnePlus 15 5G का कैमरा मोबाइल फोटोग्राफी का नया किंग बन सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इसके बैक साइड पर 50MP का ट्रिपल कैमरा जोड़ सकती है। वहीं, फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी सेंसर शामिल कर सकती है। साथ ही वनप्लस का एआई सिस्टम भी दे सकती है। इसी वजह से इसका कैमरा मॉड्यूल मोबाइल फोटोग्राफी के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Exit mobile version