Home टेक Apple iPhone 17 Pro Max: गर्दा उड़ाएगा 33 घंटे का वीडियो प्लेबैक...

Apple iPhone 17 Pro Max: गर्दा उड़ाएगा 33 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम! वॉलपेपर, नोटिफिकेशन समेत धमाका कर सकते हैं ये धांसू विजेट्स

Apple iPhone 17 Pro Max: आईफोन 17 प्रो मैक्स में 33 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम दिया जा सकता है। इसमें वॉलपेपर, नोटिफिकेशन समेत धांसू विजेट्स गर्दा उड़ा सकते हैं।

0
Apple iPhone 17 Pro Max
Photo Credit: Google, Apple iPhone 17 Pro Max की संभावित फोटो

Apple iPhone 17 Pro Max: एप्पल की आगामी आईफोन सीरीज का इंतजार सिर्फ इंडिया ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में भी किया जा रहा है। स्मार्टफोन मार्केट में भले ही एंड्रॉयड मोबाइल का दबदबा हो, मगर फिर भी आईफोन ने अपनी अलग क्लास बना रखी है। यही वजह है कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स वेरिएंट की बेसब्री से राह ताकी जा रही है। iPhone 17 Pro Max Details सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट्स में आईफोन 17 प्रो मैक्स की डिटेल्स को लेकर काफी जोरो से हल्ला देखा जा रहा है।

Apple iPhone 17 Pro Max में गर्दा उड़ाएगा 33 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम!

अगर आपने एप्पल आईफोन 16 प्रो मैक्स का इस्तेमाल किया है, तो आप जानते होंगे कि कंपनी ने इस मॉडल में 33 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया है। ऐसे में हालिया लीक रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में भी 33 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम दिया जा सकता है। इस वीडियो प्लेबैक टाइम से यूजर्स आसानी से दिनभर आईफोन पर वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। iPhone 17 Pro Max Details यूजर्स को आकर्षित कर सकते हैं। माना जा रहा है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स की डिटेल्स लंबी बैटरी की चाह रखने वालों को पसंद आ सकती है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की अनुमानित डिटेल्स
चिपसेटA 19 Pro
रैम-स्टोरेज12GB-1TB
स्क्रीन6.9 इंच
बैटरी4700mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
बैक कैमरा48MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा24MP

एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में मिल सकते हैं ये धांसू विजेट्स

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपकमिंग Apple iPhone 17 Pro Max वेरिएंट में धांसू विजेट्स दिए जाएंगे। लीक खबरों की मानें, तो टेक कंपनी विजेट्स के तहत वॉलपेपर, क्लॉक, नोटिफिकेशन, नोट्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा iPhone 17 Pro Max Details के तहत इसमें पहली बार 120Hz की रिफ्रेश रेट ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ धमाका कर सकती है। लीक के मुताबिक, आईफोन 17 प्रो मैक्स की डिटेल्स में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा आने की संभावना जताई जा रही है। अभी तक एप्पल की ओर से इस बाबत कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।

Exit mobile version