Home टेक Apple iPhone 17: 9 सितंबर को Launch होगी एप्पल की नई आईफोन...

Apple iPhone 17: 9 सितंबर को Launch होगी एप्पल की नई आईफोन सीरीज, कैमरा और बैटरी में होगा बड़ा अपग्रेड; जानें संभावित प्राइस

Apple iPhone 17: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर एप्पल इवेंट की जानकारी दी है। एप्पल का मेगा इवेंट 9 सितंबर को होगा। इस दौरान नई आईफोन सीरीज के साथ काफी कुछ बाहर आ सकता है।

Photo Credit: Google, Apple iPhone 17 की संभावित फोटो

Apple iPhone 17: लगभग एक साल का इंतजार खत्म होने वाला है। जी हां, एप्पल के सीईओ टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए एप्पल के इवेंट की जानकारी शेयर की है। ऐसे में साफ हो गया है कि एप्पल आईफोन 17 स्मार्टफोन सीरीज सितंबर 2025 में दुनिया के सामने धमाका करेगी। ऐसे में लॉन्च से पहले आगामी एप्पल आईफोन 17 को लेकर कई नई लीक्स का खुलासा हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 17 में कैमरा और बैटरी में खास बदलाव देखने को मिल सकता है।

Apple iPhone 17 Launch Date

टेक कंपनी के सीईओ टिम कुक के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 की लॉन्च डेट 9 सितंबर 2025 होगी। ऐसे में आईफोन लवर्स को नई आईफोन सीरीज के साथ कुछ नए प्रोडक्ट भी देखने को मिल सकते हैं।

Photo Credit: Tim Cook X Account

Apple iPhone 17 Price in India

कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 की इंडिया में कीमत 79900 रुपये रहने की संभावना है। इसके टॉप वेरिएंट का दाम 99900 रुपये तक जाने की उम्मीद है।

एप्पल आईफोन 17 का कैसा होगा कैमरा सेटअप?

ताजा लीक्स की मानें, तो अपकमिंग Apple iPhone 17 वेरिएंट की सबसे बड़ी खूबी इसका कैमरा सेटअप हो सकता है। कंपनी इसमें पतले बैजल्स के साथ हल्के मैटेरियल का फ्लैट-एज डिजाइन शामिल कर सकती है। इसमें ड्यूल कैमरा मॉड्यूल आने की संभावना है। 48MP का प्राइमरी लेंस और 48MP का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए पहली बार 24MP का फ्रंट सेंसर जोड़ा जा सकता है। इसमें डिजिटल जूम और वाइड एंगल की सुविधा दी जा सकती है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 17 की लीक डिटेल्स
चिपसेटA19
ओएसiOS 26
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट90Hz
बैटरी4000mAh
चार्जर35W
बैक कैमरा48MP+48MP
फ्रंट कैमरा24MP

क्या एप्पल आईफोन 17 की बैटरी होगी बेहतर?

वहीं, कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी Apple iPhone 17 मॉडल में 4000mAh की बैटरी के साथ बेहतर पावर एफिशियंसी मिल सकती है। इसके साथ 35W का वायर्ड फास्ट चार्जर और 15W का वायरलेस चार्जर मिलने की आशंका है। मगर अभी तक एप्पल ने किसी भी फीचर को कंफर्म नहीं किया है। ऐसे में इसकी सटीक जानकारी के लिए लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version