गुरूवार, जनवरी 1, 2026
होमटेकApple iPhone 18: क्या गोलमाल करेगा एप्पल? नए आईफोन में हो सकते...

Apple iPhone 18: क्या गोलमाल करेगा एप्पल? नए आईफोन में हो सकते हैं ये खास बदलाव, ताजा लीक्स जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

Date:

Related stories

Apple iPhone 18: इस साल आईफोन फैन्स को नई एप्पल आईफोन सीरीज का इंतजार रहेगा। ऐसे में एप्पल आईफोन 18 को लेकर कुछ हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। लीक्स में बताया गया है कि एप्पल इस साल नई आईफोन सीरीज लॉन्च नहीं करेगा। इसकी बजाय टेक कंपनी अपना फोल्डेबल एप्पल फोन मार्केट में उतार सकती है। हालांकि, यह फिलहाल अटकलों पर आधारित जानकारी है। कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आईफोन 18 सीरीज अपने टाइम पर ही लॉन्च हो सकती है।

Apple iPhone 18 कब देगा दस्तक?

रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 18 को सितंबर 2026 में भारत में उतारा जा सकता है। वहीं, टेक कंपनी नई आईफोन सीरीज को ग्लोबल मार्केट में कुछ महीनों पहले उतार सकती है। मगर अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

एप्पल आईफोन 18 लीक प्राइस डिटेल्स

ताजा खबरों में बताया जा रहा है कि आगामी एप्पल आईफोन 18 का संभावित दाम 89999 रुपये से शुरू हो सकता है। इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 109999 रुपये रखा जा सकता है।

डिजाइन में मिल सकता है खास अपग्रेड

जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग एप्पल आईफोन 18 का डिजाइन थोड़ा बदला हुआ नजर आ सकता है। इसके लिए फोन मेकर कुछ खास तैयारियां कर रही है। आगामी आईफोन के आगे की तरफ मजबूत स्क्रीन और बैक साइड पर ग्लास पैनल आने का अनुमान है। साथ ही आईफोन का वजन भी कम होने की चर्चा है, इससे आईफोन हाथ में लेने पर काफी हल्का महसूस होगा। इतना ही नहीं, इसमें कई नए कलर भी देखने को मिल सकते हैं।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 18 की लीक डिटेल्स
चिपसेटA20 PRO
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.5 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4500mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा48MP+48MP
सेल्फी कैमरा20MP

शक्तिशाली प्रोसेसर और बड़ी बैटरी दूर करेंगे सारी परेशानी

उधर, कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एप्पल आईफोन 18 में ए20 प्रो चिपसेट आ सकती है। यह काफी पावरफुल होगी, साथ ही कंपनी अपनी इनहाउस चिप भी जोड़ सकती है। ऐसे में आईफोन की स्पीड और परफॉर्मेंस पर काफी बढ़िया प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, इसमें बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जिससे एप्पल यूजर्स को राहत मिलने का अनुमान है। 4500mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड चार्जर धूम मचा सकता है। हालांकि, अभी तक फोन कंपनी ने इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories