सोमवार, नवम्बर 10, 2025
होमख़ास खबरेंApple iPhone 18: आईफोन 17 के मुकाबले अलग होगा डिजाइन, क्या बैटरी...

Apple iPhone 18: आईफोन 17 के मुकाबले अलग होगा डिजाइन, क्या बैटरी और कैमरे में भी होगा बड़ा बदलाव? जानें लेटेस्ट लीक्स

Date:

Related stories

Apple iPhone 18: एप्पल आईफोन 18 आने में अभी लगभग 10 महीने का वक्त है। मगर इसकी चर्चा तो आईफोन 17 के आने से पहले ही चल रही थी। ऐसे में अब आईफोन 17 के लॉन्च के 2 महीने बाद एक बार फिर आगामी आईफोन की खबरें गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं। अगर आप भी एप्पल आईफोन 18 की ताजा खबरों को पढ़ या जान चुके हैं, तो आपको इस आर्टिकल पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल, अपकमिंग आईफोन को लेकर कई चौंकाने वाली लीक्स सामने आई हैं। ऐसे में हर आईफोन लवर को इसकी जानकारी होनी चाहिए।

कब तक एंट्री ले सकता है Apple iPhone 18

कई ताजा मीडिया रिपोर्ट्स पर ध्यान दें, तो दावा किया गया है कि आगामी एप्पल आईफोन 18 सितंबर 2026 तक दस्तक दे सकता है। टेक कंपनी एप्पल के ट्रेंड को देखे, तो एप्पल अपने नए आईफोन को सितंबर में ही उतारता है। यही वजह है कि अधिकतर लीक रिपोर्ट्स में सितंबर को ही लॉन्च टाइमलाइन माना जा रहा है।

एप्पल आईफोन 18 का अनुमानित प्राइस

वहीं, कई अन्य लीक्स में बताया जा रहा है कि एप्पल आईफोन 18 का दाम आईफोन 17 के मुकाबले थोड़ा कम रखा जा सकता है। हालिया अनुमानों की मानें, तो आगामी आईफोन का प्राइस 80000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है।

आगामी आईफोन में बदला-बदला सा दिख सकता है डिजाइन

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि एप्पल आईफोन 18 का डिजाइन आईफोन 17 की तुलना में यूनिक रखा जा सकता है। आईफोन 18 में एलिम्यूनियम फ्रेम के साथ एक नए फ्रेम को लाने की संभावना जताई जा रही है। इससे आईफोन का लुक मौजूदा वक्त के फोन्स से बेहतर और लुभावना रह सकता है। साथ ही आगे की तरफ, एडवांस लिक्विड ग्लास देखने को मिल सकता है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 18 की लीक खूबियां
चिपसेटA20
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
स्क्रीन6.6 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4000mAh
चार्जर25W
रियर कैमरा48MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा24MP

बैटरी और कैमरे को लेकर सामने आई खास लीक

इसके अलावा, कुछ अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग आईफोन सीरीज के बेस मॉडल में बैटरी को बड़ी कैपेसिटी के साथ लाने की उम्मीद है। इससे एप्पल यूजर्स को बढ़िया बैटरी क्षमता मिलने का अनुमान है। साथ ही 25 वाट का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। वहीं, कैमरे को लेकर बताया जा रहा है कि इसके फ्रंट सेक्शन में 24 एमपी का सेल्फी सेंसर मिलने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक सिर्फ सारी जानकारी अफवाहों पर आधारित है। एप्पल ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories