Apple iPhone Air: इस साल सितंबर में एप्पल कंपनी ने पहली बार अपना एयर मॉडल लॉन्च किया था। एप्पल के सबसे पतले आईफोन के आने के बाद से ही लोगों में इसे खरीदने का काफी उत्साह था। ऐसे में अगर आप इन दिनों एयर मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस खबर में आपका काम बन सकता है। जी हां, दरअसल, हम ऐसा कमाल का ऑफर लेकर आए है, जिसे जानने के बाद आप एप्पल आईफोन एयर वेरिएंट को खरीदने के लिए उतावले हो सकते हैं।
Apple iPhone Air पर फटाफट उठाएं भारी-भरकम छूट का लाभ
शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एप्पल आईफोन एयर मॉडल को हैरान करने वाले ऑफर के साथ उतारा गया है। वेबसाइट पर 2 फीसदी की छूट मिल रही है। इसका असली दाम 119900 रुपये रखा गया है। हालांकि, डील के तहत इसे 116900 रुपये में अपना बना सकते हैं। साथ ही इस पर कैशबैक, बैंक ऑफर्स और कई अन्य पार्टनर डील्स का लाभ भी दिया जा रहा है। मगर भारी-भरकम बचत तो एक्सचेंज ऑफर के जरिए हो सकती है।

एक्सचेंज ऑफर के जरिए इस पर 60400 रुपये तक की सेविंग हो सकती है। हालांकि, इसका लाभ उठाने के लिए पहले ग्राहकों को साइट पर अपने एरिया का पिनकोड डालकर ऑफर की जांच करनी होगी। ऑफर की पुष्टि होने के बाद मांगी गई जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही एक सही कंडीशन का पुराना फोन भी फ्लिपकार्ट को जमा करना होगा।
| स्पेक्स | एप्पल आईफोन एयर |
| प्रोसेसर | A19 प्रो |
| रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB |
| डिस्प्ले | 6.5 इंच |
| रिफ्रेश रेट | 120Hz |
| बैटरी | 3149mAh |
| रियर कैमरा | 48MP |
| सेल्फी कैमरा | 18MP |
एप्पल आईफोन एयर में मिलती हैं ये आलीशान खूबियां
टेक कंपनी ने एप्पल आईफोन एयर मॉडल में ए19 प्रो चिपसेट का इस्तेमाल किया है। यह चिपसेट कंपनी की सबसे लेटेस्ट चिप है। ऐसे में इसकी स्पीड, परफॉर्मेंस और एआई क्षमताएं काफी तूफानी एक्सपीरियंस प्रदान करती हैं। साथ ही इस आईफोन के बैक पर 48एमपी का धाकड़ कैमरा दिया है। इसका फ्यूजन सेंसर ओआईएस यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, सुपर हाई रिजॉल्यूशन फोटो के लिए सपोर्ट, हाइब्रिड फोकस पिक्सल, लेटेस्ट जेनरेशन फोटोग्राफिक स्टाइल, बर्स्ट मोड, फोटो जियोटैगिंग समेत कई धांसू कैमरा स्पेक्स प्रदान करता है। वहीं, फ्रंट में 18एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।