IQOO 15 5G: स्मार्टफोन मार्केट में अपने पावरफुल फोन्स के जरिए खास पहचान बनाने वाली कंपनी आईक्यूओओ ने ग्राहकों को लुभाने की पूरी तैयारी कर ली है। नए फ्लैगशिप मोबाइल के लॉन्च से पहले कंपनी ने खास ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। इन आलीशान डील्स के जरिए लोगों को बंपर मुनाफा हो सकता है। अगर आप किसी धमाकेदार प्रीमियम मोबाइल की तलाश में हैं, तो इससे अच्छा टाइम नहीं हो सकता है। इस फोन में एडवांस प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, जबरदस्त कैमरा सेटअप और दमदार परफॉर्मेंस के साथ बहुत कुछ नया मिलने की उम्मीद है।
IQOO 15 5G फोन 26 नवंबर को होगा लॉन्च
फोन मेकर के मुताबिक, आईक्यूओओ 15 5जी मोबाइल 26 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में ग्राहकों को 1000 रुपये देने होंगे। इसके बाद उन्हें प्राथमिकता पास की सुविधा दी जाएगी। कंपनी ने बताया है कि कस्टमर्स को रिडेम्पशन वाले दिन रिडीम करने के लिए उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर 1000 रुपये का वाउचर मिलेगा। अगर कस्टमर खरीदारी नहीं करता है, तो प्लेटफॉर्म पॉलिसी के अनुसार, रकम ओरिजिनल पेमेंट सोर्स पर रिफंड कर दी जाएगी। ऑफर के तहत लोगों को मुफ्त iQOO TWS और 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ दिया जाएगा।

कितना रह सकता है आईक्यूओओ 15 5जी का प्राइस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक, आईक्यूओओ 15 5जी का अनुमानित प्राइस 72999 रुपये से स्टार्ट हो सकता है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट का दाम 79999 रुपये रहने की उम्मीद है।
| स्पेक्स | आईक्यूओओ 15 5जी की लीक डिटेल्स |
| प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 |
| रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
| डिस्प्ले | 6.85 इंच |
| रिफ्रेश रेट | 144Hz |
| बैटरी | 7000mAh |
| चार्जर | 100W |
| रियर कैमरा | 50MP+50MP+50MP |
| सेल्फी कैमरा | 32MP |
फ्लैगशिप डिजाइन ही नहीं, बल्कि ये धाकड़ खूबियां भी लुभाएंगी
अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें, इसमें बेहद ही खास प्रीमियम फीनिश, कैमरा बंप पर स्टाइलिश लाइनिंंग और साइड एजेस पर कर्व्ड लुक काफी खास बनाता है। इसमें 6.85 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। साथ में 144 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट फोन पर ही सिनेमैटिक व्यू प्रदान कर सकती है। इसमें 7000mAh की बैटरी और 100W का वायर्ड चार्जर आने की संभावना है। कंपनी बैक पर 50एमपी का ट्रिपल कैमरा जोड़ सकती है और 32एमपी का सेल्फी सेंसर आगे की तरफ दिया जा सकता है।