Apple iPhone Air: सितंबर 2025 में एप्पल आईफोन एयर ने एंट्री लेने के बाद से अभी तक काफी लोगों को अपना फैन बनाया है। इसके पीछे की वजह साफ है कि इसकी थिकनेस काफी कम है और यह एप्पल का सबसे स्लिमेस्ट आईफोन है। इसके अलावा, इसमें कॉम्पैक्ट डिजाइन और पावरफुल चिपसेट भी दी गई है। ऐसे में अगर आप भी बीते कई दिनों से सबसे पतले आईफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, मगर कोई अच्छा ऑफर नहीं मिल रहा है, तो आपको इस खबर से मदद मिल सकती है। जी हां, हम आपके लिए एप्पल आईफोन एयर पर एक धाकड़ डील लेकर आए हैं। इससे आपकी अच्छी बचत हो सकती है।
Apple iPhone Air पर उठाएं हजारों रुपये की छूट
शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एप्पल आईफोन एयर फोन पर फिलहाल कोई ऑफर उपलब्ध नहीं है। मगर फिर भी आप कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स के दम पर तगड़ी सेविंग कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि इस आईफोन पर 47300 रुपये तक की बचत कैसे होगी? तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाना होगा।

शॉपिंग साइट पर इस आईफोन को 119900 रुपये के साथ पोस्ट किया गया है। मगर 47300 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के जरिए आपको इस आईफोन को खरीदने के लिए 72600 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर अपने क्षेत्र का पिनकोड डालकर ऑफर को चेक करना होगा। अगर ऑफर उपलब्ध रहता है, तो आपको शॉपिंग साइट द्वारा मांगी गई सभी जानकारी देनी होगी। इसके बाद एक अच्छी स्थिति वाला फोन फ्लिपकार्ट पर जमा करना होगा। अलग-अलग शहरों के हिसाब से एक्सचेंज ऑफर भी बदल सकता है।
अचानक से चर्चा में आया एप्पल आईफोन एयर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 नवंबर 2025 को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट फाइनल के दौरान मुंबई के स्टेडियम में आकाश अंबानी को सिंगल-कैमरा सेटअप वाला एप्पल आईफोन एयर इस्तेमाल करते हुए देखा गया। ऐसे में एप्पल कंपनी का सबसे पतला आईफोन अचानक से चर्चा का केंद्र बन गया और लोग इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में खोजने लगे।
| स्पेक्स | एप्पल आईफोन एयर |
| चिपसेट | ए19 प्रो |
| रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB |
| डिस्प्ले | 6.5 इंच |
| रिफ्रेश रेट | 120Hz |
| बैटरी | 3149mAh |
| चार्जर | 20W |
| रियर कैमरा | 48MP |
| सेल्फी कैमरा | 18MP |
एयर में मिलते हैं धांसू स्पेसिफिकेशन्स
दिग्गज फोन निर्माता एप्पल ने आईफोन एयर में 6.5 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी है। साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। यह फोन ए19 प्रो चिपसेट और आईओएस 26 पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने इसमें 3149mAh की बैटरी और 20W का वायर्ड चार्जर जोड़ा है। इसके रियर पैनल पर 48MP का प्राइमरी कैमरा 10 गुना डिजिटल जूम और ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 18MP का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा जोड़ा गया है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।






