---Advertisement---

Apple Pay: खुशखबरी! आईफोन यूजर्स की आएगी मौज, जल्द लॉन्च हो सकती है एप्पल पे डिजिटल पेमेंट सर्विस; मिलेंगे कई सारे फायदे

Apple Pay: टेक कंपनी एप्पल अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस पर तेजी से काम कर रही है। ऐसे में आईफोन यूजर्स को इससे कई सारे फायदे मिलने की संभावना है।

By: Amit Mahajan

On: गुरूवार, जनवरी 22, 2026 12:39 अपराह्न

Apple Pay
Follow Us
---Advertisement---

Apple Pay: भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। मौजूदा वक्त में फोनपे, पेटीएम और गूगल पे जैसी फिनटेक कंपनियां यूजर्स को डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा प्रदान कर रही है। वहीं, कुछ सालों से व्हाट्सऐप भी अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल पेमेंट करने का ऑप्शन दे रहा है। मगर मेटा के अधीन आने वाली यह सुविधा भारतीयों के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुई। अब दुनिया की पॉपुलर टेक कंपनी एप्पल भी डिजिटल पेमेंट के मैदान में कूद गई है। जी हां, जल्द ही एप्पल पे डिजिटल पेमेंट सर्विस की शुरूआत हो सकती है।

Apple Pay से डिजिटल पेमेंट सर्विस में आएगी नई क्रांंति

जानकारी के मुताबिक, एप्पल पे की सर्विस दुनिया के लगभग 89 देशों में चल रही है। ऐसे में अब एप्पल की योजना है कि एप्पल पे डिजिटल पेमेंट सर्विस को भारतीय बाजार में भी लागू किया जाए। इसके लिए टेक कंपनी काफी तेजी से काम कर रही है। कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फिलहाल एप्पल कई बैंकों, रेगुलेटरों और कार्ड जारी करने वाली कंपनियों जैसे-वीजा और मास्टरकार्ड के नेटवर्क के साथ बातचीत कर रहा है। कुछ अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एप्पल अपने पेमेंट गेटवे तक पहुंच के लिए कार्ड जारी करने वाली कंपनियों के साथ फीस के संबंध पर भी बातचीत कर रहा है। मगर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है।

एप्पल पे सर्विस पर यूजर्स को मिलेंगे कई सारे फायदे

अगर आप आईफोन यूजर हैं, तो आपके लिए एप्पल पे डिजिटल पेमेंट सर्विस काफी शानदार साबित हो सकती है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एप्पल पे के आने के बाद यूजर्स एनएफसी यानी नियर फील्ड कम्युनिकेशन तकनीक का इस्तेमाल करके कॉन्टैक्टलेस कार्ड आधारित पेमेंट कर सकेंगे। ऐसे में एप्पल यूजर्स को पीओएस यानी पॉइंट ऑफ सेल टर्मिनलों पर अपने आईफोन या एप्पल वॉच को टैप कर की सुविधा मिलेगी। ऐसे में यूजर्स की आसानी के लिए टैप टू पे की सुविधा को शामिल किया जा सकता है।

बताया जा रहा है टेक कंपनी एप्पल पे डिजिटल पेमेंट सर्विस को इस साल के आखिर तक भारत के लिए लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक सारी जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है। कंपनी ने इस संबंध में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Artificial Intelligence

जनवरी 22, 2026

Deepinder Goyal

जनवरी 22, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 22, 2026

Indian Economy

जनवरी 22, 2026

Sahar Sheikh

जनवरी 22, 2026

Ayodhya Ram Mandir

जनवरी 22, 2026