सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकChatGPT 5: जल्द धमाका कर सकता है अब तक का सबसे एडवांस...

ChatGPT 5: जल्द धमाका कर सकता है अब तक का सबसे एडवांस AI चैटबॉट, OpenAI के CEO Sam Altman को सता रहा किस बात का डर? जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

Artificial Intelligence: ये हैं 5 मुफ्त AI ऐप्स जो 2025 में आपको बंपर कमाई करने में कर सकते हैं मदद; यहां जानें पूरी डिटेल

Artificial Intelligence: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पहुंच आजकल...

ChatGPT 5: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अपनी विकास की गति को लगातार बढ़ा रहा है। कई एआई कंपनियां अपने नए एआई चैटबॉट मार्केट में उतार चुकी हैं। मगर अभी भी चैटजीपीटी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। ऐसे में OpenAI के सीईओ Sam Altman जल्द ही यूजर्स को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। ‘Times of India’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनएआई के प्रमुख सैम ऑल्टमैन अगस्त 2025 में चैटजीपीटी 5 लॉन्च कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, चैटजीपीटी 5 अब तक का सबसे एडवांस, फास्ट और दमदार खूबियों से लैस होगा। बताया जा रहा है कि नया एआई चैटबॉट AGI यानी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस के सेगमेंट में चैटजीपीटी को काफी आगे ले जाएगा।

ChatGPT 5 में मिल सकती हैं कई नई खूबियां

‘Times of India’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग ChatGPT 5 एआई मॉडल बहुत तेज और अधिक क्षमता वाला होगा। OpenAI के प्रमुख Sam Altman ने कहा कि चैटजीपीटी 5 की प्रोसेसिंग पावर काफी अधिक होगी। चैटजीपीटी 5 अपनी क्षमता से यूजर्स के कई काम को बेहद ही तेज गति से पूरा सकेगा। ओपनएआई के नए एआई मॉडल में रीजनिंग पावर और मल्टीमॉडल फंक्शन को शामिल किया जाएगा। ऐसे में चैटजीपीटी 5 आसानी से ऑटोनॉमस टास्क को आसानी से कर पाएगा।

सैम ऑल्टमैन के मुताबिक, चैटजीपीटी का मौजूदा एआई मॉडल चैटजीपीटी 4o की क्षमता से भी अधिक कार्यक्षमता चैटजीपीटी 5 में शामिल की जाएगी। सैम ऑल्टमैन ने कहा, ‘मैंने इसे मॉडल में डाला, यह GPT-5 है और इसने इसका बिल्कुल सही जवाब दिया। यह एक अजीब सा एहसास था कि मैं एआई के मुकाबले खुद को बेकार महसूस कर रहा हूँ।’

चैटजीपीटी 5 कितना पावरफुल होगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी एआई मॉडल ChatGPT 5 में एआई परफॉर्मेंस बेहतर ढंगे से मिल सकती है। OpenAI अपने नए मॉडल में एआई के साथ कोडिंग की क्षमता को भी बेहतर कर सकती है। ओपनएआई प्रमुख Sam Altman GPT 4 की तुलना में चैटजीपीटी 5 में कठिन गणित के सवालों के जवाब देने की क्षमता को भी आसान बना सकते हैं। सैम ऑल्टमैन आगामी चैटजीपीटी 5 में पीएचडी लेवल की परफॉर्मेंस प्रदान कर सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को बढ़िया एफिशियंसी के साथ एआई मॉडल का सपोर्ट मिलेगा।

क्या चैटजीपीटी 5 को लेकर डरे हुए हैं ओपनएआई प्रमुख?

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ChatGPT 5 को लेकर OpenAI के मुखिया Sam Altman डरे हुए हैं। ओपनएआई के हेड सैम ऑल्टमैन को इस बात का डर सता रहा है कि चैटजीपीटी 5 अब तक का सबसे पावरफुल और एडवांस एआई चैटबॉट होगा। चैटजीपीटी 5 के आने के बाद एआई के सेक्टर में AGI की रेस शुरू हो सकती है। हालांकि, माना जा रहा है कि चैटजीपीटी 5 आने के बाद एआई के सेक्टर में नई क्रांति आ सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories