Home टेक ChatGPT Ghibli इमेज जेनरेटर के जरिए आप भी बना सकते हैं DDLJ...

ChatGPT Ghibli इमेज जेनरेटर के जरिए आप भी बना सकते हैं DDLJ का आइकॉनिक पोज वाला Portrait, मिनटों में मिलेगा स्टूडियो वाला मजा

ChatGPT Ghibli: ओपनएआई ने GPT-4o के लेटेस्ट वर्जन में घिबली पोर्ट्रेट जेनरेटर टूल को शामिल किया है। इस एआई टूल के जरिए आप भी DDLJ का आइकॉनिक पोज वाला Portrait मिनटों में बना सकते हैं।

ChatGPT Ghibli
Photo Credit: Google

ChatGPT Ghibli: आपने सोशल मीडिया पर DDLJ का आइकॉनिक पोज वाला Portrait देखा ही होगा। जिसमें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान चलती ट्रेन से अभिनेत्री काजोल को हाथ पकड़कर ट्रेन में खींचते हैं। DDLJ के इस फेमस पोर्ट्रेट सीन को आप भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं। ओपनएआई का चैटजीपीटी घिबली इसमें आपकी मदद कर सकता है। जी हां, Ghibli Portrait Generator बेहद ही कमाल की स्टूडियो स्टाइल पोर्ट्रेट मिनटों में तैयार कर सकता है। घिबली पोर्ट्रेट जेनरेटर टूल के जरिए आप भी अपना एकदम समान पोर्ट्रेट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सकते हैं।

ChatGPT Ghibli मिनटों में देगा स्टूडियो वाली सटीक पोर्ट्रेट फोटो

ओपनएआई ने दावा किया है कि चैटजीपीटी घिबली एआई टूल किसी भी पोर्ट्रेट को कुछ ही मिनटों में तैयार कर देगा। यूजर्स को इसके लिए GPT-4o का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करना होगा। ओपनएआई के मुताबिक, Ghibli Portrait Generator एकदम सटीक फोटो पूरी स्पष्टता के साथ बेहद ही कम समय में दे देगा। ऐसे में यूजर्स को घर बैठे-बैठे ही स्टूडियो वाला पोर्ट्रेट मिल जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घिबली पोर्ट्रेट जेनरेटर टूल का इस्तेमाल सिर्फ GPT-4o के प्लस, प्रो और टीम यूजर्स ही कर सकते हैं। मतलब इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। फिलहाल मुफ्त यूजर्स को इस फीचर का यूज करने के लिए इंतजार करना होगा। मगर यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल एलन मस्क के ग्रोक एआई और गूगल जेमिनी में मुफ्त कर सकते हैं।

ChatGPT Ghibli का ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप ओपनएआई के GPT-4o चैटजीपीटी घिबली के जरिए आइकॉनिक पोर्ट्रेट बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले यूजर्स को GPT-4o के लेटेस्ट वर्जन को खोलना है। फिर नई चैट विंडो ओपन करनी है।
  • इसके बाद आपको प्रोम्प्ट टाइप करना है और साथ में घिबली स्टाइल जोड़ना है। ऐसा करने के बाद आपके सामने कुछ ही मिनट में Ghibli Portrait Generator पोर्ट्रेट फोटो आ जाएगी।
  • घिबली पोर्ट्रेट जेनरेटर द्वारा बनाई गई फोटो को यूजर्स डाउनलोड करने के बाद उसे अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि GPT-4o के लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स किसी फोटो को अपलोड करने के बाद उसे घिबली स्टाइल में बदलने के लिए प्रोम्प्ट डाल सकते हैं।

चैटजीपीटी घिबली का जापान से संबंध

ओपनएआई के GPT-4o लेटेस्ट वर्जन में ChatGPT Ghibli अहम भूमिका निभाता है। चैटजीपीटी घिबली एक जापानी एनिमेशन फिल्म स्टूडियो है। इस कंपनी को सुजुकी तोशियो ने बनाया था। यह कंपनी हाथ से तैयार किए एनिमेशन और अच्छी गुणवत्ता वाली फिल्म स्टोरी के लिए काफी लोकप्रिय है। ओपनएआई ने इसमें Ghibli Portrait Generator जोड़कर यूजर्स को एक खास सौगात दी है। ओपनएआई के मुताबिक, आने वाले समय में घिबली पोर्ट्रेट जेनरेटर एआई टूल का इस्तेमाल फ्री यूजर्स भी कर सकेंगे।

Exit mobile version