China 10G Network: इंडिया समेत दुनियाभर के कई देश जहां 6जी और 7जी की तैयारियों पर जोर दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर, गुपचुप तरीके से चीन ने 10जी नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। ‘The Economic Times’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन का 10जी नेटवर्क इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा सकता है। चीन ने इंटरनेट संरचना पर काफी शानदार काम करते हुए दुनिया में पहली बार कमर्शियल 10जी ब्रॉडबैंड नेटवर्क को हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध करा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 10जी नेटवर्क को हुआवेई और चीन की सरकारी कंपनी चाइना यूनिकॉर्न ने मिलकर तैयार किया है।
China 10G Network से टेलीमेडिसिन सेक्टर को होगा फायदा
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन का 10जी नेटवर्क 10 गीगाबाइट्स प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा ट्रांसफर का काम करेगा। इसके साथ ही डेली के संचार में भी काफी तेज गति देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस तकनीक को पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क पर चलाया जाएगा।
इससे मौजूदा समय के डेटा ट्रांसफर के मुकाबले 50 गुना अधिक गति के साथ कई काम किए जा सकेंगे। इस तकनीक से टेलीमेडिसिन सेक्टर में काफी सुधार देखने को मिल सकता है। टेलीमेडिसिन एक ऐसी सुविधा देती है, जिसमें डॉक्टर और मरीज वीडियो लिंक के जरिए आपस में कनेक्ट होते हैं। साथ ही फोन कॉल के जरिए ही हेल्थ से जुड़ी चर्चा और मरीज का उपचार संबंधित जानकारी आदान-प्रदान की जा सकती है।
China 10G Network से रिमोट एजुकेशन में देखा जा सकता है सुधार
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन 10जी नेटवर्क से रिमोट एजुकेशन सेक्टर में हैरान करने वाला सुधार हो सकता है। वर्तमान में दुनिया के अधिकतर देश 5जी और 6जी का इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर इसके बाद भी रिमोट एजुकेशन का सही से उपयोग नहीं हो पाता है। अक्सर देखने को मिलता है कि रिमोट एजुकेशन के लिए जरूरी इंटरनेट स्पीड सही समय पर नहीं मिल पाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि चीन 10जी नेटवर्क से वर्ल्ड के कई देशों में रिमोट एजुकेशन में काफी उछाल देखा जा सकता है।
चीन 10जी नेटवर्क Data Intensive Smart Agriculture सेक्टर में ला सकता है क्रांति
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो China 10G Network Data Intensive Smart Agriculture में अहम भूमिका अदा कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तकनीक के जरिए कृषि से जुड़े डेटा का काफी बेहतर ढंग से इस्तेमाल होने की उम्मीद है। बता दें कि Data Intensive Smart Agriculture तकनीक के जरिए सबसे पहले डेटा को केंद्रीय डेटाबेस में एकत्रित किया जाता है।
इसके बाद एडवांस एआई एल्गोरिदम के जरिए खेती के तरीकों और कृषि से जुड़े संसाधनों का विश्लेषण किया जाता है। विश्लेषण के आधार पर फसलों की पैदावार और संसाधनों को इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, अभी तक 10जी की नेटवर्क की सेवा को सिर्फ चीन के बाजार के लिए ही उतारा गया है। इसे दुनिया के अन्य देशों में लाया जाएगा या नहीं, इस बारे में कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।